close
चंडीगढ़देशपंजाब

हरियाणा में बीजेपी ने 8 बागी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया, अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर सस्पेंड

BJP
BJP

चंडीगढ़/ भारतीय जनता पार्टी हाईकमान ने हरियाणा चुनाव के दौरान 8 बागी नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है उनपर आरोप है कि उन्होंने पार्टी का अनुशासन तोड़ा हैं। इनमें दो पूर्व मंत्री भी शामिल है।

बीजेपी नेतृत्व ने लाडवा से चुनाव में उतरे संदीप गर्ग,गुरुग्राम से नवीन गोयल, महम से राधा अहलावत, हथीन से कैदार सिंह रावत, गन्नौर से देवेंद्र कादियान, सफीदो से बच्चन सिंह आर्य, असंध से जिलेराम शर्मा और रानियां से चुनाव लड़ रहे रणजीत सिंह चौटाला को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया हैं। इन पर आरोप है कि यह निर्दलीय या अन्य किसी पार्टी से टिकट लेकर बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए उनका यह कदम पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के साथ अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना गया हैं।

बताया जाता है जब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का रानिया से टिकट काट दिया तो वह बागी हो गए और वह अपनी सीट रानिया से चुनावी मैदान में उतर गए।

जैसा कि हरियाणा की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को चुनाव होना है और 8 अक्टूबर को नतीजे आयेंगे। लेकिन उससे पहले खासकर बीजेपी और कांग्रेस का चुनाव प्रचार जोरों पर है पीएम नरेंद्र मोदी अमित शाह अध्यक्ष जेपी नड्डा तो कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रियंका गांधी सहित दोनों ही पार्टियों के स्थानीय नेता जोरशोर से रैली और चुनावी सभाओं में भाग ले रहे हैं। जिससे यह चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है। अब देखना है ऊट किस करवट बैठता है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!