-
मध्यप्रदेश के ग्वालियर अंचल में कोरोना की रफ्तार में तेजी
-
इंदौर भोपाल को पछाड़ने की तैयारी में….
-
10 दिन में 2 हजार मरीज बढ़े
-
कोरोना को बढ़ाने में सियासत है जिम्मेदार …?
ग्वालियर, भोपाल– मध्यप्रदेश का ग्वालियर जिला कोरोना संक्रमण के मामले में इन दिनों भोपाल इंदौर को पीछे छोड़कर प्रदेश का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बनने की ओर अग्रसर है पिछले एक हफ्ते से यहां मरीजो के बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी हैं बीते दिनो प्रदेश में सबसे अधिक मरीज मिलने का रिकार्ड भी ग्वालियर के नाम हो चुका हैं। जिससे सबाल उठना लाजिमी है कि प्रशासन क्या कोरोना की गाइड लाइन का पालन कराने में अक्षम रहा…? या फिर आम नागरिको में जागरूकता की कमी दोषी हैं …? या फिर इसके लिये सियासत जिम्मेदार हैं।
ग्वालियर चंबल इन दिनों सियासत का अखाड़ा बना हुआ है तो इसी के साथ यहां कोरोना महामारी भी तीव्र गति से पॉव पसारती जा रही, खासकर ग्वालियर का पिछले 10 दिन का रिकार्ड तो यही कह रहा हैं इसमें 5 दिन तो यह आंकड़ा दो सौ पार कर गया इस तरह ग्वालियर ने प्रतिदिन के कोरोना मरीजो के आंकड़े में एक बार तो इंदौर और भोपाल को भी पछाड़ दिया इससे इस अंचल में इस जानलेवा संक्रमण की भयावयता को जाना जा सकता हैं।
खास यह भी है कि अंतिम दिन तो रिकवरी रेट भी सबसे अधिक निचले स्तर पर आ गया जो गंभीर पहलू हैं। इन 10 दिनो में लगभग 2 हजार कोरोना मरीज भी बड़े है गत 25 अगस्त को कुल मरीजों की संख्या 4773 थी जो 3 सितंबर को बढ़ाकर 6626 पर जा पहुंची अब यह संख्या जो प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिये चुनोती खड़ी कर रहे है तो लोगों को सुरक्षित रहने की सीख देने के साथ उनकी मुसीबतों को बढ़ाने के लिए काफी हैं।
कोरोना विस्फोट – कुल संक्रमित
———————————————-
दिनांक कुल संक्रमित रिकवरी रेट मौत
———————————————-
25.8.20 4773 67.3 57
26.8.20 4605 75.0 60
27.8.20 4724 74.0 62
28.8.20 5203 67.8 68
29.8.20 5919 66.6 71
30.8.20 5846 66.7 74
31.8.20 6048 65.8 79
01.9.20 6156 65.8 82
02.9.20 6440 76.4 84
03.9.20 6626 64.5 88
—————————————-
ग्वालियर के पिछले 10 दिन के आंकड़े भी चौकाने वाले है जो कई बार इंदौर और भोपाल को भी पीछे छोड़ गये है इनमें पांच दिन तो ऐसे है जब यह आंकड़ा 200 के आसपास या उसको पार कर गया हैं। इससे ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ती संख्या को साफ तौर पर आंका जा सकता हैं।
पिछले 10 दिन के बढ़ते आंकड़े –
———————————————–
दिनांक नये संक्रमित ठीक हुए मौत
———————————————–
25.8 20 162 45 02
26.8.20 155 121 03
27.8.20 121 102 02
28.8.20 121 98 06
29.8.20 236 103 02
30.8.20 227 155 03
31.8.20 202 78 05
01.9.20 108 97 03
02.9.20 284 128 02
03.9.20 186 73 04
—————————————-
ग्वालियर चंबल संभाग में इन दिनों उपचुनावों की सरगर्मियां चल रही हैं उसके सामने लगता है कोरोना का डर गौण होकर रह गया हैं यही बजह है कि बीजेपी हो या कांग्रेस उनमें लगातार सियासी कार्यक्रमों की होड़ लगी है उनके नेता हो या मंत्री भीड़ के बीच बेख़ौफ़ मिलते जुलते देखे जा रहे हैं। उस दौरान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिलती है ना ही सेनेटराइज और मास्क का ही उपयोग देखा जाता हैं।
जैसा कि कोरोना को लेकर विशेषग्यों का मत है कि अगस्त से सितंबर माह ज्यादा सेंसेटिव रहेगा इससे स्पष्ट है कि ग्वालियर भी इससे अछूता नही रहेगा और लगता है उंसके परिणाम अभी से आने भी लगे है।
रिपोर्ट- अलकेन्द्र सहाय