close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में पुलिसकर्मी की पत्नी की बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से गिरने से संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

Constable wife died
Constable wife died

ग्वालियर / मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पदस्थ एक पुलिस कर्मचारी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में सरकारी मल्टी के पांचवें माले से गिरने से मौत हो गई। मृतक महिला के मायके पक्ष ने पुलिसकर्मी पति पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने घटना स्थल की तफ्तीश के बाद मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है और यह घटना हादसा है या फिर हत्या? इसे लेकर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सागरताल चौराहे के पास स्थित सरकारी मल्टी में थाटीपुर थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ दिलीप राठौर अपनी पत्नी आरती राठौर के साथ रहता हैं। कल देर रात आरक्षक की पत्नी आरती राठौर सरकारी मल्टी के पांचवीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों नीचे गिर गई। जिसे आसपास के लोगों की मदद से महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और आरती की इलाज के दौरान मौत हो गई।

आरती के पति आरक्षक दिलीप राठौर ने पुलिस को बताया था कि उसने अपनी पत्नी को मायके जाने से रोका था जिससे नाराज होकर इसकी पत्नी ने पांचवी मंजिल पर पहुंची और नीचे छलांग लगा दी। लेकिन घटना के बाद पुलिस और एफएसएल टीम के साथ महिला के मायके पक्ष के लोग भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए थे। जिसके बाद मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। मायके पक्ष का आरोप है कि आरक्षक दिलीप राठौर ने दहेज को लेकर पत्नी आरती राठौर की पहले उसकी मारपीट की फिर उसे पांचवी मंजिल से धक्का देकर हत्या कर दी। मृतक महिला के पिता ने बताया कि पति दिलीप द्वारा उसे 7 साल से मायके लेकर नहीं आया था। इसके साथ ही उनकी बेटी ने कल आखिरी कॉल उन्हें किया था जिसमें उसने बताया था कि जब वहां मर जाएगी तब उन्हें समझ आएगी। फिलहाल पुलिस ने संदिग्धयू परिस्थितियों में हुई मौत पर मर्ग कायम कर मृतिका के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।

मृतक महिला के पिता रामरूप राठौर ने मीडिया को बताया कि मेरी बेटी का कल कॉल आया था लेकिन मैं ऊपर के हिस्से में था इसलिए कॉल उठा नहीं पाया था फिर उसने अपने चाचा को कॉल करके बताया था जो उससे बात हुई तो उसने बताया कि वह मर जाएगी तब बात होगी तब फोन उठेगा मैंने पूछा क्या हुआ तो उसने विवाद होना बताया 7 साल हो गए शादी को दहेज बहुत दिया था लेकिन उसका पति दहेज के लिए उसे आए दिन विवाद करता है दहेज मांगता है पिता ने कहा दिलीप के खिलाफ मै कड़ी कार्रवाई चाहता हूं।

जबकि मृतिका के चाचा सुरेन्द्रसिंह ने बताया बेटी आरती का फोन आया था मुझसे बात हुई थी उसने मारपीट और विवाद होना बताया था पति उसका पुलिस में है पुलिस में होने की वजह से वहां धमकी देता था दहेज की मांग करता था मारपीट करता है एक बार कई बार समझाया उसे लेकिन बाद में भी वह दहेज मांगता रहा कहता था 7 साल होने दो फिर तुम मेरे को कुछ नहीं कर पाओगे और मैं उसे मार दूंगा और आज उसने जो कहा वह पूरा किया मेरी भतीजी को मार डाला और इस घटना को अंजाम दे दिया चाचा ने दामाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जबकि बहोड़ापुर थाना पुलिस के विवेचना अधिकारी भूपेंद्र सिंह का कहना है की ग्वालियर के सागर ताल के पास स्थित सरकारी मल्टी के 5वे माले से गिरकर एक महिला की मौत हुई है महिला की मौत किस कारण से हुई है फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है जबकि परिजनो ने पति पर हत्या का आरोप लगाया हैं पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच करेगी और जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!