-
ग्वालियर चंबल अंचल में कोरोना संक्रमितों में लगातार इज़ाफ़ा मुरैना नंबर एक तो ग्वालियर दो पर…
-
ग्वालियर मुरैना और भिण्ड में टोटल लॉक डाउन…
ग्वालियर,शिवपुरी,मुरैना भिंड – कोरोना महामारी देश विदेश भर में अपने पैर पसार चुकी है जिससे ग्वालियर चंबल अंचल भी अछूता नही है लेकिन जब से लॉक डाउन हटा हैं स्थिति और बिगड़ती जा रही हैं और इसमें ग्वालियर और मुरैना में तो संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होना आगे भयावह स्थिति को इंगित करता लग रहा है।
एहितियातन मुरैना में कर्फ्यू लग चुका है और ग्वालियर में दो दिन का टोटल लॉक डाउन बढ़ा दिया गया हैं। लेकिन क्या इससे कोरोना पर नियंत्रण होगा यह सबाल उठते है।क्योंकि यह स्थिति उत्पन्न होने का बड़ा कारण बाहर से आने वाले लोग है।
खासकर मुम्बई दिल्ली अहमदाबाद और दक्षिण की तरफ आने वाले लोगों पर पैनी नजर रखने की जरूरत है जबकि अनलॉक होने के बाद प्रशासन ने इस तरफ से नजर हटा ली हैं।
जुलाई महीने की शुरूआत तो अनलॉक-2.0 से हुई थी लेकिन ग्वालियर प्रशासन ने इसे लॉकडाउन में बदल दिया है यहाँ 4 और 5 जुलाई के लिए लॉकडाउन किया गया था लेकिन अब 6 और 7 जुलाई को भी प्रशासन में जिले में टोटल लॉकडाउन रहने की बात की है ग्वालियर में पिछले तीन दिनों में 148 मरीज मिले है जिससे जिले में कोरोना मरीजो का आंकड़ा बढ़ कर 585 पर जा पहुचा है।
जबकि 331 मरीज डिस्चार्ज भी हो गये है खास बात है अब कोरोना स्वास्थ्य विभाग के साथ सरकारी दफ्तर के कर्मचारियो में भी फैल रहा है ग्वालियर में कलेक्ट्रेड के एक आरआई सहित एक अन्य कर्मचारी संक्रमित मिला तो जेएएच की एक नर्स जबलपुर से लौटने के बाद पाजिटिव पाई गई।
इसके अलावा जेएएच के कार्डियोलॉजी विभाग के तीन सफाईकर्मी स्टेट बैंक भिंड में पदस्थ मैनेजर पुरानी छावनी पुलिस थाने का एक आरक्षक सहित पुलिस की वर्कशॉप में कार्यरत कर्मचारी भी संक्रमित निकले हैं जो प्रशासन की चिंता का बड़ा कारण हैं।
ग्वालियर चंबल अंचल में अब पहले नंबर पर मुरैना आ गया है है क्योंकि यहां भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा हैं और आज स्थिति भीषण हो गई हैं।
रविवार को यहां फिर 28 मरीज मिले यदि पिछले तीन दिनों की बात की जाए तो 144 पाजिटिव सामने आए जिससे कुल कोरोना मरीजो की संख्या 688 हो गयी है अच्छी बात यह भी है कि यहां 254 मरीज ठीक हो गए है जबकि 5 मरीज कोरोना की जंग नही जीत पाये उनकी मौत हो गई।
मुरैना कोरोना का हॉट स्पॉट में तब्दील होने के साथ ही प्रशासन भी सक्रिय हो गया कलेक्टर प्रियंका दास ने यहां टोटल लॉक डाउन घोषित कर दिया जिसके तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर मुरैना में फिलहाल कर्फ्यू जारी हैं। जो आगामी आदेश तक 15 जुलाई तक जारी रहेगा।
जबकि शिवपुरी जो कोरोना मामलों में पिछले कुछ दिनों से शांत जिला था पिछले दो दिनों में यहां 29 मरीज सामने आये जिसमें रविवार को यहां 20 नये कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। सबसे अधिक 7 संक्रमित शक्तिपुरम में 5 हनुमान कॉलोनी और 2 मरीज राजेश्वरी रोड में रहने वाले पाये गये है। शिवपुरी में कुल 73 कोरोना संक्रमित हो गये है जिसमें 34 लोग ठीक होकर घर जा चुके है ।
भिंड में 8 कोरोना संकमितो के मिलने के बाद यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 295 पर पंहुच गया हैं जिला प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण के लिये पहले एक दिन रविवार को टोटल लॉक डाउन किया था लेकिन अब रविवार और सोमवार को दो दिन का टोटल लॉक डाउन लागू करने का निर्णय लिया हैं इस तरह आज सोमवार को भी भिंड जिले में कर्फ्यू रहेगा।
जबकि रविवार को गुना में 3 और श्योपुर में 4 कोरोना पॉजिटिव पाये गये है इसके साथ ही दतिया जिले के निवासियो के लिये आज राहत की खबर है जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना का कोई मरीज सामने नही आया है यहां कोरोना मरीजो की संख्या 21 है जिनका इलाज जारी है।
कोरोना का कहर कब तक लोगों को सताएगा इसका अंदाज़ा फिलहाल लगाने का अभी सही वक़्त नही है लेकिन राहत भरी खबर ये है कि रिकवरी रेट में प्रदेश लगातार इजाफा कर रहा है और देश की रिकवरी रेट में मध्यप्रदेश दूसरे स्थान पर है।
लेकिन ग्वालियर चंबल संभाग के ग्वालियर और मुरैना दो जिले ऐसे है जहां कोरोना विस्फोटक स्थिति में आता जा रहा है इस पर प्रशासन को तो खास ध्यान देने की जरूरत है ही और वह कोरोना नियंत्रण के प्रयास कर भी रहे है।
खास तौर पर यहां के रहवासियों को खुद को सुरक्षित करने के लिये प्रशासन के निर्णयों को मानना और उनपर पहल करने के साथ मॉस्क का उपयोग सोशल डिस्टेंस रखने और हाथ धोकर खुद को साफ सुथरा रखना भी उतना ही जरूरी हैं।