close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर चंबल अंचल में भीषण उमस गर्मी से लोग बेहाल, मंगलवार से बारिश के आसार

  • ग्वालियर चंबल अंचल में भीषण उमस गर्मी से लोग बेहाल

  • मंगलवार से बारिश के आसार

ग्वालियर– ग्वालियर चंबल अंचल में मौसम की बेरुखी अगले 2 दिनों तक और झेलना पड़ सकती है। भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को 2 दिन बाद बारिश से राहत पहुंचने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी से मानसून एक बार फिर सक्रिय हो चुका है।

उत्तर पश्चिम में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिससे बंगाल की खाड़ी से एक ट्रफ लाइन ग्वालियर चंबल के ऊपर से गुजर रही है। जिससे 2 दिन बाद इस क्षेत्र में नमी आएगी उसके बाद बारिश होने की संभावना बनेगी।

पहले बने मानसून ट्रफ के उत्तर की तरफ बढ़ने से जून के आखिरी सप्ताह में बारिश भविष्यवाणी के बावजूद नहीं हो सकी थी लेकिन अब बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है और उससे उनकी ट्रफ लाइन भी ग्वालियर चंबल संभाग के ऊपर से होकर गुजर रही है जिससे यहां अगले 2 दिनों में बारिश होने की संभावना है।

ट्रफ लाइन के कारण मानसून को नमी मिलना शुरू हो जाएगी जिसके कारण 24 घंटे बाद मानसून सक्रिय हो सकेगा यानी सोमवार शाम और मंगलवार को मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश की एक बार फिर से भविष्यवाणी की है।

रविवार को हवा में आद्रता का प्रतिशत 60 फ़ीसदी दोपहर को रिकॉर्ड किया गया वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया गौरतलब है कि पिछले लंबे अरसे से ग्वालियर चंबल संभाग में बारिश नहीं होने से पंखे और कूलर को बेकार साबित कर दिया है और उमस की बजह से लोग बेहाल हो रहे है और उनके दिन रात का चैन गायब हो गया हैं।दो दिन पहले तो गर्मी ने 20 साल का रिकार्ड तोड़ दिया था।

वीडियो देखे 

Leave a Response

error: Content is protected !!