गांधीनगर- गुजरात में लगातार नो दिन से जारी बारिश ने हालात बेकाबू कर दिये है। जिससे अभी तक 213 लोगो की मौत हो गई वही हजारो लोग फ़से है, जिन्हे बचाने और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिये सैना और एनडीआरएफ़ की टीमे लगी हुई है।
गुजरात के अनेक इलाको में बेतहाशा बारिश कहर बनकर टूट रही है वही बनासकान्ठा और पाटन में हालात कुछ ज्यादा ही खराब हो गये है।
लगातार बारिश ने पिछले सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिये है बाढ़ से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। अकेले बनासकान्ठा मै ही 46 लोगो की मौत हो गई है और सैकडो लोग लापता है, जबकि सैना और एनडीआरएफ़ की कई टीमे प्रभावित लोगो को सुरक्षित स्थानो पर लेजाने के लिए मुश्तेदी से जुटे हुए है अभी तक उन्होने बाढ़ में फ़न्से 80 हजार लोगो को निकालकर सुरक्षित जगह पहुचाया साथ ही 825 प्रभावितो को एयर लिफ़्ट कर बाहर लाया गया।
बताया जाता है बरासकान्ठा पाटन्, मोटाजुलारपुर्, दादर्, सुरेन्द्र नगर राजकोट सहित करीब 20 जिलो के एक लाख लोग बेघर हो गये है। सरकार ने प्रशासन के जरिए राहत कार्य तेज कर दिये है लेकिन जिन जगहो पर बाढ़ का पानी कम हो रहा है। वहा अलग समस्याए उत्पन्न हो रही है वहा डाक्टरो की टीमे पहुची है और बीमारो को इलाज के साथ दवाईयाँ वितरित की जा रही। वही भोजन भी दिया जा रहा है।