close
दतियामध्य प्रदेश

दतिया में बदमाश की डंडों से पीटकर हत्या, शराब बेचने वाले दोस्त का पक्ष लेकर धमकी देने गया था बदमाश, तीन भाइयों पर केस दर्ज, एक गिरफ्तार

Criminal beatan to death
Criminal beatan to death

दतिया/ मध्यप्रदेश के दतिया के भांडेर में एक हिस्ट्री शीटर बदमाश की तीन युवकों ने डंडों और लोहे के बांट से पीट पीटकर हत्या कर दी। मृतक अवैध रूप से शराब का धंधा करने वाले अपने दोस्त का पक्ष लेकर आरोपियों से उसकी शिकायत पुलिस से नही करने की धमकी देने गया था इसी बीच विवाद हो गया और आरोपी भाईयों ने घेर कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने एक भाई को गिरफ्तार कर लिया है जबकि इसके दो भाई फरार है।

बस घटना का मूल कारण अवैध रूप से शराब बेचने से जुड़ा हुआ है। मृतक भगवान सिंह का दोस्त नबाव खान अपने घर पर शराब बेचता है। नबाव खान के बगल में ही आटा चक्की मालिक बाबूलाल रजक और उसका परिवार रहता है। आटा चक्की मालिक आशीष का पिता बाबूलाल अवेध शराब और वहां आने वाले शराबियों और असामाजिक तत्वों से परेशान था जिस कारण वह आए दिन नबाव खान द्वारा अवैध शराब बेचे जाने की शिकायत पुलिस से करता था। कुछ महीने पहले बाबूलाल ने नबाव खान के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी। लेकिन बाद में मामला ठंडा हो गया था।

भांडेर के काजीपाठा मोहल्ले में रहने वाला भगवान सिंह यादव (40 साल) शुक्रवार को सुबह सात बजे अपने मित्र नबाव खान के साथ मवेशियों के लिए भूसा तलाशने पहूज नदी के पास स्थित शीतला माता मंदिर पर गया था। वहां से लौटते वक्त भगवान सिंह ने अपने दोस्त नबाव से पूछा कि तुम्हारा तुम्हारे पड़ोसी चक्की वाले बाबूलाल रजक से विवाद खत्म हुआ या नहीं तब नबाब ने कहा नही हुआ आए दिन वह मेरी पुलिस में शिकायत करता रहता है।

बताया जाता है अपने दोस्त नबाव खान की शिकायत को लेकर आज सुबह भगवान सिंह बाबूलाल के बेटे आशीष की आटा चक्की पर उसे समझाने गया था लेकिन वहां विवाद हो और भगवान सिंह ने आशीष को एक चाटा रसीद कर दिया गया उसके बाद आशीष घर में गया और अपने दो भाईयों के साथ लौटा और उन्होंने डंडे से भगवान सिंह पर हमला कर दिया जिससे वह नीचे गिर गया इसी बीच एक भाई ने एक भारी लोहे का बांट नीचे गिरे भगवान सिंह के सिर पर कई बार मारा जिससे उसकी घटना स्थल पर ही जान चली गई।

घटना की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन इस बीच एक भाई भाई पड़ोस के घर में छुप गया बाकी दो भाई वहां से भाग गए पुलिस ने मौके पर तफ्तीश की और भगवान सिंह को उठाकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसडीओपी भांडेर कार्णिक श्रीवास्तव का कहना है कि शहर के चिरगांव रोड स्थित चक्की पर भगवान सिंह नामक युवक की हत्या हुई है। मृतक के परिजन का कहना है कि मृतक आटे की बोरी उठाने गया था और पैसों के लेन देन पर विवाद हुआ है जबकि शराब को लेकर भी विवाद चल रहा था। मामला कायम कर जांच में ले लिया है प्रथम दृष्ट्या इसमें तीन संदेही सामने आते है जिसमें से एक को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है मृतक भगवान सिंह नौ महीने पहले ही डबल मर्डर की सजा पूरी करके जेल से छूटा था। मृतक अपने क्षेत्र का कुख्यात बदमाश रहा है । जिस पर चार अपराध दर्ज हैं। इनमें से एक अपराध दोहरे हत्याकांड का, दूसरा लूट व दो प्रकरण मारपीट के दर्ज हैं। आरोपी भगवान सिंह पर ग्राम हसापुर में पाल समाज के दो लोगों की हत्या करने का प्रकरण दर्ज हुआ था जिसमें उसे आजीवन कारावास की सजा हुई। 15 अगस्त 2023 को आजीवन कारावास (16 साल) की सजा पूरी कर भगवान सिंह जेल से छूटा था।

लेकिन इस हत्या की घटना से पुलिस पर भी सवाल उठ रहे है यदि पुलिस शराब का अवैध धंधा करने वाले नबाब खान पर समय रहते कड़ी कार्यवाही करती तो हो सकता है मर्डर की यह बड़ी वारदात सामने नहीं आती।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!