छतरपुर / मध्यप्रदेश के छतरपुर में नाबालिक के रेप के आरोपी ने राजीनामा नही करने पर पीड़िता उसके दादा और चाचा तीनों को गोली मार दी और फरार हो गया। इस घटना में दादा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि चाचा को गंभीर हालत में उचित इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है जबकि पीड़ित लड़की का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसपी का कहना है पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौराहा गांव में तीन महिने पहले गांव की ही एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था इसका आरोपी भोला अहिरवार (28 साल) इस वारदात के बाद से फरार था।
बताया जाता है रविवार सोमवार की दरमियानी रात भोला गांव आया था और सुबह 10 बजे करीब वह एक देशी कट्टा लेकर पीड़िता के घर पहुंचा और उसके घर में घुसकर उसने लड़की के साथ मारपीट की और केस में राजीनामा कराने का दबाव बनाया इस बीच लड़की के दादा बीच में आ गए और उन्होंने लड़की को बचाने का प्रयास किया जिससे आरोपी भोला का गुस्सा और भड़क गया उसने आव देखा न ताव दादा के सीने में गोली मार दी जिससे वह वही गिर गए जाते जाते उसने लड़की के पेट में भी गोली मार दी जब भोला घर से बाहर निकला तो रास्ते में उसे लड़की का चाचा (23 साल) मिल गया भोला ने उसे भी गोली मार दी और भाग गया।
घटना की खबर मिलने पर सीएसपी मिश्रा और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने तफ्तीश शुरू की तो पाया की बुजुर्ग दादा (65 साल) की मौका ए वारदात पर ही मौत हो गई थी जबकि चाचा और पीड़िता को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत होने से चाचा ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक रेप आरोपी भोला अहिरवार पर हत्या, हत्या का प्रयास धारा 307 सहित अन्य धाराओं में सिविल लाइन थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है एसपी अमन जैन ने बताया कि, आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगा दी है जल्द आरोपी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
लेकिन इस मामले से यह साफ होता है कि पुलिस ने रेप की घटना के बाद आरोपी को पकड़ने की कोई खास कोशिश नही की जबकि यह एक नाबालिग लड़की से बलात्कार का मामला था यदि पुलिस सही कोशिश करती और सक्रियता बरतती तो आरोपी गिरफ्त में होता और आज यह बड़ी घटना नहीं घटती।