close
छतरपुरदेशमध्य प्रदेश

छत्तरपुर के सरकारी स्कूल में छात्र ने प्रिंसिपल की गोली मारकर की हत्या, पिता से शिकायत से नाराज था छात्र, नौगांव से गिरफ्तार

Principal Shot dead at chatarpur
Principal Shot dead at chatarpur

छतरपुर / मध्यप्रदेश के छत्तरपुर में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की उसी स्कूल के 12 वीं के छात्र ने गोली मारकर हत्या कर दी। छात्र की गलत हरकतों की प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना ने उसके पिता से शिकायत की थी वह एक हफ्ते से स्कूल में कट्टा लेकर आ रहा था। पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।

यह सनसनीखेज मामला छत्तरपुर के धनौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की है बताया जाता है आरोपी छात्र पिछले कई दिनों से स्कूल की छात्राओं को कमेंट कर परेशान करने के साथ छेड़छाड़ी कर रहा था इसकी शिकायत छात्राओं ने अपने टीचर और प्रिंसिपल से की थी। प्रिंसिपल और टीचर ने इस छात्र को बुलाकर काफी समझाया लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। तब इस अनुशासनहीनता को लेकर प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना ने छात्र के पिता को स्कूल बुलाया था और उनके बेटे की शिकायत की थी और इसे संभालने को कहा था। इस समय उसके टीचर भी मौजूद थे। इससे वह छात्र बहुत नाराज था और जिस टीचर ने उसे समझाया उल्टा उसने उस टीचर को भी जान से मारने की धमकी दी थी।

आरोपी पिछले 1 सप्ताह से स्कूल में कट्टा लेकर आ रहा था और उसने सभी को धमकाया कि जिस टीचर ने उसकी शिकायत की उसे और प्रिंसिपल को वह जान से मार देगा।

पुलिस को छात्राओं ने बताया कि वह हमें परेशान करने के साथ छेड़ता भी था पुलिस ने बताया शुक्रवार सुबह वह छात्र स्कूल आया था दोपहर एक बजे लंच के बाद अचानक वह सीधे प्रिंसिपल के कक्ष में घुसा लेकिन वह उस समय वहां नहीं थे उसने अन्य छात्रों से उनके बारे में जब पूछा तो उन्होंने बाथरूम की तरफ इशारा किया छात्र तुरंत वहां पहुंचा और पीछे से प्रिंसिपल के सिर में गोली मार दी गोली लगने से वह पीछे गिर गए इस बीच हड़कंप मच गया और वहां मौजूद छात्र चीख हुए वहां से भागे। गोली मारने के बाद आरोपी छात्र फिर प्रिंसीपल के कमरे में आया और उसने कुर्सियों और मेज पर रखे हेलमेट को फेंका और वहां से प्रिंसिपल की स्कूटी की चाबी उठाई और कट्टा लहराता हुआ बाहर निकला और बाहर जाते हुए गवाही न देने की सभी छात्रों को धमकी देता हुआ स्कूटी गाड़ी लेकर फरार हो गया।

एसपी अगम जैन के मुताबिक प्रिंसिपल स्कूटी लेकर आरोपी छात्र भाग गया था पुलिस ने उसकी खोजबीन की और कुछ घंटे बाद पुलिस उसे नौगांव सब डिवीजन के पास से गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से प्रिंसिपल की स्कूटी और वारदात में प्रत्युत देशी कट्टा भी बरामद कर लिया है पुलिस ने मामला कायम लिया है और पुलिस उसके करेक्टर और लड़कियों छेड़छाड़ की भी जांच करेगी।

इधर मृत प्रिंसिपल सुरेन्द्र कुमार सक्सेना के भाई राजेन्द्र सक्सेना ने इसे साजिश बताते हुए जांच की मांग की हैं। मृतक प्राचार्य के छोटे भाई राजेंद्र सक्सेना ने कहा कि मेरे भाई इसी स्कूल में करीब 4-5 साल से पोस्टेड थे, लेकिन कुछ लोग उन पर अनावश्यक दबाव डालते थे। गलत काम करवाने के लिए उनको प्रताड़ित करते थे। स्कूल का गेट हमेशा बंद रहता है, लेकिन आज खुला रखा गया। कोई भी एंट्री करे, कोई भी चला जाए। मुझे लगता है कि यह प्लान के तहत मर्डर करवाया गया है, ताकि आरोपी वारदात कर आसानी से भाग सकें।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!