close
भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में 7 माह के मासूम को कुत्ते घर से घसीटकर ले गए, हाथ खाया, लहूलुहान हालत में मिला शव

Attacking Dog

भोपाल/ मध्यप्रदेश के भोपाल में बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आईं है। यहां एक घर से 7 महिने के एक मासूम बच्चें को कुत्ते घर से घसीटकर ले गए और उसको मार डाला। बच्चें का एक हाथ कुत्ते खा गए और उसका शव जख्मों से भरा लहूलुहान हालत में पड़ा मिला।

यह घटना अयोध्या बॉय पास मिनाल गेट नंबर 4 के पास स्थित शिवनगर बस्ती की है यह बस्ती मजदूर एरिया है यहां रहने वाले महेंद्र बाल्मीकि के घर से उनके 7 महिने के बच्चें को कुत्ते घसीटते हुए उठाकर ले गए इस समय बच्चे की मां पास ही कही गई हुई थी पिता काम पर बाहर गया था। बाद में घर से बच्चा गायब मिला तो परिजन उसे ढूंढने निकले जब वह खोज रहे थे तो उन्हें एक जगह मासूम का शव बुरी हालत में लहूलुहान मिला उसके शरीर सिर और पेट पर काटने से जख्मों के कई निशान थे और उसका एक हाथ कुत्तों ने खा लिया था।

इस मामले में पुलिस की भूमिका काफी लापरवाही भरी रही पुलिस ने बिना कार्यवाही के शव परिजनों को सौंप दिया और उन्होंने उसको दफना भी दिया यह सारा मामला गुरुवार का है। शुक्रवार को जब नगर निगम के कर्मचारी कुत्तों को पकड़ने आए तो मामले ने तूल पकड़ा और हंगामा होने से यह घटना खुलकर सामने आई।बताया जाता है परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम नही कराने को लेकर एक शपथ पत्र पुलिस को दे दिया। लेकिन जब इस घटना की खबर सोशल मीडिया पर आई तब पुलिस ने मर्ग कायम किया और कार्यवाही की बात कही लेकिन परिजनों के शव दफनाने की जगह नहीं बताने से पुलिस फिलहाल शव बरामद नही कर पाई है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!