close
विदेश

पाक में पीटीआई को सबके अधिक सीटें मिली, बहुमत के काफ़ी नजदीक, इमरान खान हौंगे पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री

Imran Khan Closer To PM Seat
Imran Khan Closer To PM Seat
  • पाक में पीटीआई को सबके अधिक सीटें मिली, बहुमत के काफ़ी नजदीक,
  • इमरान खान हौंगे पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री

इस्लामाबाद / पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ़ को बढत मिल गई हैं और अभी तक मिले ऩतीजों के मुताबिक पीटीआई को 270 में से 119 सीटो पर फ़तह हासिल हुई हैं। जिससे साफ़ है कि इमरान खान पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री हौंगे। परंतु क्या यह प्रक्रिया बिना किसी विवाद के पूरी होगी यह देखने वाली बात होगी।

पाकिस्तान में कुल 272 पार्लियामेंट की सीटें है जिसमे से 270 पर गत दिनों आम चुनाव हुएं थे आज घोषित नतीजों में पीटीआई को सबसे अधिक 119 पर सफ़लता मिली हैं और नबाज शरीफ़ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग को 61 साथ ही पीपीपी (बिलावल भुट्टो) को 40 सीटे मिली हैं इसके अलावा 50 सीटें अन्य पार्टियों के खाते में आई है। स्पष्ट बहुमत के लिये 136 सीटे चाहिए और पीपीटी को 119 सीटो पर जीत हासिल हुई हैं इस तरह उन्हें केवल 17 और संसद सदस्यों के साथ की जरूरत होगी जो काफ़ी सरल हैं।

1992 में पाकिस्तान को पहला विश्व कप का खिताब दिलाने वाले क्रिकेटर इमरान खान विश्व के पहले खिलाड़ी हैं जो किसी देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं,तीन शादियॉ करने वाले इमरान ने 65 साल की उम्र में उसरा से निकाह किया जिससे वे काफ़ी चर्चा में रहे। जबकि अपनी माँ की केंसर से मौत के बाद उन्होंने पाकिस्तान में गरीबों के लिये केंसर हॉस्पिटल बनवाया था ।क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद इमरान खान समाजसेंवा से जुड़े और बाद में उन्होंने अपनी राजनैतिक पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ़ बनाई परंतु खास बात है इमरान को पाकिस्तान की सैना का चहेता बताया जाता हैं। अब देखना होगा कि भविष्य में उनकी रहनुमाई वाले पाकिस्तान और भारत के रिश्ते कैसे रहते हैं इसी तरह तनावपूर्ण रहेंगे या उनमें कुछ सुधार होगा।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!