पाकिस्तान- लाहौर – पाकिस्तान की तारीक ए इन्साफ़ पार्टी (पीटीआई) के प्रमुख और जाने माने क्रिकेटर इमरान खान पर उन्ही की पार्टी की महिला नेता आयशा गुलालाई ने गम्भीर आरोप लगाए है उन्होने इमरान खान के चरित्र पर हमला करते हुए कहा कि वे मुझे मोबाइल पर गन्दे और अश्लील मैसेज करते है उनका कहना है उन्होने जब उनसे इस बाबत बात की परन्तु वे नही माने जिससे साफ़ है कि खान को अपनी नापाक आदतो पर कन्ट्रोल नही है और लगता है इस तरह की उनकी आदत सी है उनका कहना है पार्टी की अन्य महिलाओ की भी यह शिकायत सामने आई है।
इधर इमरान खान की पार्टी की तरफ़ से आयशा गुलालाई के आरोप पर प्रतिक्रिया सामने आई है पार्टी नेता नईम उल हल ने आयशा के आरोपो को झूठा बताते हुए कहा है कि इमरान खान के खिलाफ़ यह साजिश रची जा रही है आयशा पाकिस्तान के पूर्व पी.एम. नवाज शरीफ़ के इशारे पर यह गम्भीर आरोप लगा रही है जिससे उनको राजनैतिक रूप से नुकसान पहुँचाया जा सके, जैसा कि इमरान खान ही वह शख्श है जिन्होने पनामा पेपर लीक मामले को जोरशोर से उठाया था।