close
दिल्लीदेश

बीजेपी की अहम बैठक, एनडीए सरकार को लेकर चर्चा, सहयोगी दलों की मंत्री और अन्य पदों की मांग को लेकर दवाब में है बीजेपी

BJP
BJP

नई दिल्ली/ भारतीय जनता पार्टी की एनडीए सरकार के गठन को लेकर आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें सरकार और उसके मंत्रिमंडल के गठन और उसके स्वरूप पर चर्चा हुई। बताया जाता है बैठक में गठबंधन में शामिल पार्टियों के नेता और सांसदों को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व पर भी विचार विमर्श हुआ।

इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह राजनाथ सिंह केंद्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष आरएसएस के दत्तात्रेय होसबले और अरुण कुमार प्रमुख्य से मोजूद थे।

जैसा कि 2014 और 2019 में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला था और वह अपनी शर्तो के आधार पर मंत्रीमंडल गठन के साथ आगे की रणनीति बनाती आई थी और उस समय यह नारा सूट करता था अबकी बार मोदी सरकार लेकिन अब वह बदल कर हो गया है अबकी बार गठबंधन सरकार, इसलिए बीजेपी भी सोच समझकर फूंक फूंक कर कदम उठाने की फिराक में है और उसी रणनीति के तहत इस बैठक करके विचार विमर्श की ज़रूरत पड़ गई है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!