-
पंड़ोखर सरकार के पीठाधीश्वर पर हत्या का प्रयास, लूट, डकैती का मामला
-
आईजी को दिया ज्ञापन, आईजी ने दिये जांच के आदेश
ग्वालियर/दतिया – दतिया जिले के भांडेर तहसील स्थित पंडोखर सरकार मंदिर के पीठेश्वर गुरु शरण महाराज अपने वकील के साथ आज चंबल आई जी से मिलने पहुंचे, इस दौरान उन्होंने उनके और उनके रिश्तेदारों पर दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में जांच कराए जाने की मांग की, पंडोखर पीठेश्वर की मांग को स्वीकार करते हुए आई जी चंबल डीपी गुप्ता ने किसी वरिष्ठ अधिकारी से इस पूरे घटनाक्रम की जांच कराने के निर्देश दे दिए हैं।
दरअसल 2 फरवरी को दतिया जिले के पंडोखर थाना इलाके में स्थित ढाबे पर पंडोखर मंदिर पर काम करने वाले मजदूरों और स्थानीय निवासियों के बीच शराब के पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था, इस विवाद में फरियादी पक्ष ने पंडोखर मंदिर के पीठेश्वर उनके भाई सहित कुछ अन्य लोगों पर हत्या का प्रयास, लूट, डकैती जैसी संगीन धाराओं में मामला दर्ज कराया था।
आई.जी को ज्ञापन देने पहुंचे पंडोखर सरकार के पीछे गुरशरण महाराज का कहना है कि घटना के समय, वे अपने मंदिर पर बैठे हुए थे और वह घटना स्थल पर गए भी नहीं थे उसके बावजूद भी राजनीतिक विद्वेष के चलते उनका नाम गलत लिखा गया है। इस पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच हो इसी के लिए वह आज आईजी से मिलने पहुंचे हैं।
हत्या के प्रयास में आरोपी गुरुशरण महाराज के आई जी चंबल के सामने यू पहुंचने से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि जब वह हत्या के मामले में फरार आरोपी हैं तो उन्हें पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर पूछताछ क्यों नहीं की गई। हालांकि जब इस बारे में आयोजित चंबल डी पी गुप्ता से सवाल किया गया तो उनका कहना है कि पुलिस अभी इस मामले में साक्ष्य जुटा रही है यदि साक्षय उनके खिलाफ आएंगे तो उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। आई जी का कहना है कि इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से जांच करायेगे और जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे पुलिस उंसके मुताबिक कार्यवाही करेंगी।
पुलिस का यह तर्क आसानी से गले नहीं उतर रहा है क्योंकि यही कोई आम आरोपी होते तो, पुलिस मामला दर्ज होते ही उनकी गिरफ्तारी करने में लग जाती।