-
राजा मिहिर भोज की प्रतिमा नही लगाई तो गुर्जर समाज आंदोलन के साथ सभी 27 सीटों पर बीजेपी का विरोध करेगा…
ग्वालियर– ऑल इंडिया गुर्जर विकास संगठन ने बीजेपी सरकार पर समाज के चक्रवर्ती सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा स्थापित करने में रोड़े अटकाने का गंभीर आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है यदि शीघ्र यह मूर्ति ग्वालियर में स्थापित नही होती तो गुर्जर समाज आंदोलन करने के साथ आगामी विधानसभा उपचुनाव में सभी 27 सीटों पर बीजेपी का घोर विरोध करेगा।
गुर्जर विकास संगठन के जिला अध्यक्ष निहाल सिंह गुर्जर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि लंबे समय से हमारे श्रद्धेय महाराजा मिहिर भोज की प्रतिमा बन कर धूल खा रही है और यह बीजेपी उस प्रतिमा को स्थापित नही करने दे रही इस मामले में गुर्जर समाज ने कई बार बीजेपी सांसद विवेक शेजवलकर और आयुक्त से कहा लेकिन किसी ने नहीं सुनी अध्यक्ष गुर्जर ने आश्चर्य जताया जब अन्य महापुरुषों की प्रतिमाएं लगाई जा रही है तो फिर मिहिर भोज की प्रतिमा लगवाने क्या परेशानी है उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र प्रतिमा नही लगती तो 7 दिन के बाद गुर्जर समाज सड़कों पर इसके विरोध में आंदोलन करेगा।
साथ ही गुर्जर समाज के नेता निहाल सिंह गुर्जर ने यह भी कहा कि समाज अब नही रुकने वाला नही है और शिवराज सरकार की इस धोखेबाजी के खिलाफ आने वाले विधानसभा चुनावों में उसे सबक सिखाने के लिये प्रदेश की सभी 27 सीटों पर गुर्जर समाज बीजेपी प्रत्याशियों का विरोध करेगा।