-
माझी समाज ने धरना देकर दी चेतावनी जनजाति में शामिल नही किया तो बीजेपी का करेंगे विरोध
ग्वालियर– मांझी समाज ने आज फूलबाग चौराहे पर एक दिवसीय धरना दिया और प्रदेश बीजेपी संरकार को चेतावनी दी कि यदि मांझी मल्लाह समाज को पिछड़े वर्ग की अनुसूची 12 से जनजाति की सूची में नही जोड़ा गया तो यह समाज आगामी विधानसभा उपचुनावों में ग्वालियर चंबल सहित पूरे मध्यप्रदेश में बीजेपी का विरोध करेंगे।
मध्यप्रदेश जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष केशव मांझी ने कहा बीजेपी हर चुनाव के घोषणा पत्र में मांझी समाज को जनजाति की अनुसूची में शामिल कराने का ऐलान करती आई है लेकिन सत्ता में आने के वाद वह उसे भूल जाती है हमारी मांग है कि इस माझी मल्लाह समाज को वह जनजाति में शामिल करें जिससे इस गरीब वर्ग को उसका लाभ मिल सके यदि मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने ऐसा नही किया तो माझी मल्लाह समाज आगामी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशियों का विरोध करेगा। उन्होने बताया हर विधानसभा में हमारे समाज के 15 से 20 हजार वोटर है।
इस दौरान प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर को माझी समाज ने इस आशय का एक ज्ञापन भी सौपा।