उज्जैन / मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल लोक में आज आए आंधी तूफान से मूर्तियां गिर गई और उनमें से 6 मूर्तियां खंडित हो गई जबकि इस आंधी तूफान से 2 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए है
बताया जाता है आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अचानक उज्जैन में तेज आंधी के साथ तूफान आ गया जिससे अनेक पेड़ उखड़ गए और बिजली में गतिरोध उत्पन्न हो गया इस आंधी तूफान में सबसे अधिक नुकसान उज्जैन के महाकाल मंदिर स्थित महाकाल लोक में हुआ इस प्राकृतिक प्रकोप के दौरान करीब 6 मूर्तियां नीचे गिर गई और टूट फुट गई। बताया जाता है इस आंधी तूफान से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोगों के घायल होने की खबर हैं।
इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरते हुए महाकाल लोक निर्माण में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए है साथ ही तीन सदस्यीय कमेटी भी बनाई है जो मौके पर जाकर जांच करेगी। जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे को लेकर चिंता व्यक्त की है और जांच के आदेश दे दिए है।