नई दिल्ली/ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत आ गए है और गुरुवार को वे एससी संसद पहुंचे और उन्होंने स्पीकर ओम बिड़ला से मिलकर संसद में अपना पक्ष रखने की अनुमति मांगी, बाद में प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा चुकि वे सांसद है और संसद में उनपर बीजेपी सरकार के चार मंत्रियों ने आरोप लगाये है इसलिये वह उसका संसद में ही जबाव देंगे। लेकिन बीजेपी इस मुद्दे पर राहुल गांधी के माफी मांगने की बात पर अड़ी है।
प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने साफ किया कि लंदन में उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा जिसको लेकर देश में बीजेपी मेरे ऊपर आरोप लगा रही है उन्होंने कहा आज तक मैं जो कहता आया हूं वही बात मैने वहां दोहराई, राहुल गांधी ने कहा सांसद में मेरे दिए बयान को लेकर मोदी सरकार के चार मंत्रियों (केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ,पियूष गोयल प्रहलाद जोशी और किरण रिजजू) ने आरोप लगाए, उन्होंने मेरे ऊपर संसद के सदन में आरोप लगाएं है इसलिए मैं चाहता हूं कि उसका जबाव संसद में ही दूं और संसद में अपनी बात रखना चाहता हूं उन्होंने बताया कि मैं आज (गुरुवार) लोकसभा स्पीकर से मिला हूं और मैने उनसे संसद के सदन में अपनी बात रखने की स्वीकृति मांगी हैं उन्होंने यह भी कहा कि मुझे नही लगता कि मुझे बोलने की अनुमति देंगे। यदि मुझे संसद में बोलने की अनुमति मिलती है तो कल (शुक्रवार) को मैं इसका जबाव दूंगा।
लेकिन बीजेपी राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान को लेकर उनसे माफी मांगने पर अड़ी है बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि विदेश में जाकर राहुल गांधी ने जो भारत के बारे में कहा वह अपमानजनक है हमने, हमारे मंत्रियों ने पहले भी उनसे माफी मांगने का अनुरोध किया था उनकी संसदीय टिप्पणी पर नही बल्कि विदेश में की टिप्पणी पर, हमें लगता था कल वे इस बारे में कुछ बोलेंगे पर उनके मुंह से एक शब्द नही निकला,उन्होंने भारत के लोकतंत्र में विदेशी ताकतों के हस्तक्षेप की बात पर खेद का एक शब्द मुंह से नही निकाला,हम उनसे मांग करेंगे कि उनके अंहकार से देश दुखित है यदि जनता आपको वोट नहीं करती तो आप क्या देश के जनमत के खिलाफ ही आवाज उठाएंगे।