नई दिल्ली / लोकसभा की सदस्यता रद्द हो जाने के बाद आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी मीडिया के सामने आए और पुराने तैवारों के साथ उन्होंने खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा मुझे डिसक्वालीफॉय करे मारे पीटे जेल में डाले मैं डरता नहीं हूं मैं सबाल पूछता रहूंगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं आपका गौतम अडानी से क्या रिश्ता हैं और अडानी की शैल कंपनियों में लगे 20 हजार करोड़ किसके हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कान्फ्रेस में कहा कि मैने पहले भी बोला कि देश के लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है मैने सवाल एक ही पूछा कि अडानी की शैल कंपनी में लगा 20 हजार करोड़ किसने लगाया है और यह किसके है साथ ही मैने प्रधानमंत्री और अडानी का क्या रिश्ता है यह पार्लियामेंट में सबूतों के साथ पूछा था, उन्होंने कहा यह रिश्ता नया नहीं पुराना है जब मोदीजी गुजरात के मुख्यमंत्री थे मैने दोनों की विमान की फोटो दिखाई लेकिन मेरी स्पीच को स्पंज कर दिया गया मेने स्पीकर को चिट्ठी लिखी सबूत दिए पर कुछ नही हुआ।
कांग्रेस नेता ने कहा मेरे बारे में बीजेपी ने झूठ बोला कि विदेश में मेने देश का अपमान किया देश के खिलाफ बोला जबकि मेने ऐसा कुछ नही कहा मैने स्पीकर को एक के बाद एक दो चिट्ठी लिखी कि मेरे बारे में गलत बोला जा रहा है मैं संसद में बोलना चाहता हूं मैं स्पीकर से मिला उनसे आग्रह किया कि सांसद होने के नाते मेरा हक है कि मैं संसद में लगे आरोपों का संसद में जवाब दूं लेकिन वह मुस्कराएं बोले कुछ नही।
राहुल गांधी ने कहा मैं सबाल पूछता रहूंगा बंद नही करूंगा आप मुझे मारे पीटे जेल में डाले डराए धमकाएं मैं डरने वाला नही हूं क्योंकि मैं जिस परिवार से आता हूं उसके ऐसे संस्कार नहीं हैं।एक सवाल पर उन्होंने कहा यह ओबीसी से जुड़ा मसला नहीं है बीजेपी ध्यान भटकाने के लिए इसे यह रंग दे रही है कभी ओबीसी कभी विदेश में बयान कभी डिसक्वालीफाई की मांग आपने देखा भारत जोड़ो यात्रा में हमने सभी वर्गों को साथ लिया सभी लोग हमारे साथ थे। मेरा एक ही सवाल यह 20 हजार करोड़ किसका है अडानी का तो वह नहीं हैं।
मशीनरी आपके खिलाफ है आगे क्या चैलेंज इसके जवाब में उन्होंने कहा मैं सच्चाई को देखता और बोलता हूं मुझे मालूम है आज की राजनीति में यह फैशनेबल नही है लेकिन यह मेरे खून में है यह मेरे जीवन की तपस्या है चाहे कुछ भी हो यह तपस्या ऐसे ही चलती रहेगी इस देश ने मुझे सबकुछ दिया प्यार दिया इज्जत दी इसलिए मैं यह करता हूं।
उन्होंने कहा वायनाड के लोगों से मेरा पारिवारिक रिश्ता है उन्हे मैं चिट्ठी लिखूंगा। बीजेपी के अटैक पर उन्होंने कहा बीजेपी के नेताओं का काम यही है वह मोदीजी से डरते है उन्होंने कहा ध्यान हटाना है वह लग गए जबकि वह भी जानते है कि पीएम और अडानी के संबंध कितने प्रगाढ़ है उन्होंने अदालत के फैसले पर इसका सम्मान करने की बात कहते हुए कहा मोदी जी घबरा गए है पैनिक हो गए है उन्होंने विपक्ष को एक हथियार पकड़ा दिया है जबकि देश की जनता भी समझ चुकी है कि अडानी भ्रष्ट है और मोदी जी उसे बचा रहे हैं। साथ में बीजेपी के नेता भी अडानी को बचाने में लगे है उनका कहना है अडानी पर आक्रमण देश पर आक्रमण है उनके लिए अडानी देश है और देश अडानी हैं। बीजेपी नेता मोदी को प्रोटेक्ट करे ठीक है अडानी को प्रोटेक्ट कर रहे है। जबकि हमारे देश में लोकतंत्र खत्म हो रहा है सरकारी संस्थाओ पर आक्रमण हो रहा हैं। जबकि माफी मांगने के सबाल पर उन्होंने कहा कि मैं सावरकर नही गांधी हूं गांधी कभी माफी नही मांगते।
प्रेस कांफ्रेंस में सांसद अभिषेक मनु संघवी, कांग्रेस नेता जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद थे।