close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

दिल्ली में बनूंगा ग्वालियर के जनमानस की आवाज, आपके अधिकारों की लड़ाई में जान लगा दूंगा, कहा ग्वालियर लोकसभा प्रत्याशी ने

Praveen Pathak Jansampark
Praveen Pathak Jansampark

ग्वालियर / ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक का क्षेत्र के ग्रामीण विधानसभा में तूफानी दौरा जारी है , इस दौरान उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि ग्वालियर के जनमानस की आवाज के वह दिल्ली में वाहक बनेंगे और आपके अधिकारों की लड़ाई वह की जान से लड़ेंगे, और आपके सम्मान में कभी कमी नहीं आने दूंगा। न ही कोई बाहुबली होगा न ही किसी किसान की जमीन पर कब्जा होगा न ही लोगों के ऊपर झूठे अपराध दर्ज होंगे।

अपने लोकसभा क्षेत्र के बेहट में एक सभा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आपकी आवाज उठाने के लिए आपकी लड़ाई लड़ने के लिए प्रवीण पाठक सदैव उपस्थित रहेगा, उन्होंने उनके समर्थन मैं उमड़े हुजूम को देखकर कहा कि मैं आपके स्नेह और आशीर्वाद से अभिभूत हूं। श्री पाठक ने आगे कहा कि मुझे चुनाव प्रचार के लिए समय कम मिला है इसलिए मेरा सब जगह पहुंचना संभव नहीं है, मेरी लड़ाई आपको प्रवीण पाठक बनकर लड़ना है और इस क्षेत्र के विकास व उत्थान और समुचित विकास के लिए दिल्ली में आपको एक पढ़ा लिखा और जुझारू व्यक्ति पहुंचाना है। मुझे पूरा विश्वास है कि आपका योगदान आपकी मेहनत आपकी सामर्थ्य की दम पर दिल्ली में संसद में इस युवा की यह आवाज बुलंद तरीके से गूंजेगी।

श्री पाठक ने कहा कि भाजपा के लोग समान वोट की ताकत को खत्म करना चाहते हैं यह हमारा संविधान खत्म करना चाहते हैं जिसे बाबा साहब ने बनाया है। इस मौजे पर क्षेत्रीय लोगों ने श्री पाठक को बाबा साहब की तस्वीर भी भेंट की।

संगीत सम्राट तानसेन की तपोभूमि बेंहट में उन्होंने जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि 20 वर्षों से प्रदेश में भाजपा की सरकार है उसके बावजूद भी बेंहट की यह दुर्दशा है। उन्होंने कहा कि मैं सांसद बना तो इस क्षेत्र की दिशा और दशा बदल दूंगा एवं इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। श्री पाठक ने आज के अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान सिद्ध स्थल श्री काशी बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया एवं संगीत सम्राट तानसेन की समाधि पर भी पुष्पांजलि अर्पित की एवं श्री श्री 1008 महात्यागी फक्कड़ श्री महन्त करन दास जी महाराज के आश्रम पर श्री पाठक ने मंजीरा बजाकर राम धुन में हिस्सा लिया। इस दौरान मोहनपुर खेरिया मोदी सहित अन्य ग्रामों में उनका शॉल श्रीफल भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया।

इस अवसर पर विधायक श्री पाठक के साथ राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया, ग्वालियर ग्रामीण से विधायक साहब सिंह गुर्जर, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष प्रभु दयाल जोहरे , भीकम सिंह, महेंद्र जाटव प्रमुखता से मौजूद थे।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!