close
दिल्ली

I.N.D I.A. की कोर्डीनेशन कमेटी की हुए मीटिंग, एजेंडा तय गरीबी महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार होंगे मुद्दे, देश भर में होगी रेलियां अगले माह भोपाल में होगी पहली रैली

I.N.D.I.A coordination meeting
I.N.D.I.A coordination meeting

नई दिल्ली/ विपक्षी इंडिया गठबंधन की कोर्डीनेशन कमेटी की बुद्धवार को एनसीपी नेता शरद पवार के निवास पर बैठक हुई जिसमें कॉमन मिनिमम प्रोग्राम और उसके एजेंडे सहित अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया लेकिन सीट शेयरिंग पर कोई चर्चा नहीं हुई। खास बात है बैठक में गरीबी महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर देश भर में रेलियां करने पर सहमति बनी और अगले माह पहली रैली भोपाल में करने का निर्णय भी लिया गया।

कोर्डी नेशन कमेटी की इस बैठक में एनसीपी नेता शरद पवार के साथ सीपीआई नेता डी राजा कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती नेशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला शिवसेना नेता संजय राउत आरजेडी नेता और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जेडीयू नेता एवं मंत्री संजय झा सपा नेता जावेद अली खान आप नेता राघव चड्ढा सहित 12 दलों के नेता एवं कमेटी के सदस्य बैठक में शामिल हुए।

बैठक के बाद प्रेस ब्रीफिंग में कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने बताया कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई और इंडिया गठबंधन जनता के मुद्दों गरीबी मंहगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर देशव्यापी रेलियां करेगा और उसकी पहली रैली अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में होगी। जबकि सपा नेता जावेद अली खान ने बताया कि विपक्ष चाहता है कि सामाजिक न्याय के लिए देश में जातिगत जनगणना कराई जाएं इस मांग को लेकर हम आगे बडेंगे जबकि जेडीयू नेता संजय झा ने बताया कि सीट शेयरिंग कोई बड़ा मुद्दा नहीं है हम सब मिलकर इसे हल कर लेंगे और प्रदेश लेवल पर पार्टियां आपसी समझ बूझ से सीट शेयरिंग का कार्य बखूबी कर लेंगी। आप नेता राघव चड्ढा ने कहा देश के लोकतंत्र को बचाने हम सब एकजुट हुए है इसलिए अपनी महत्वाकांक्षा मनभेद और मतभेद दूर रखकर आगे बड़ना है।

Tags : Opposition LeadersPolitics

Leave a Response

error: Content is protected !!