close
दिल्लीदेश

I.N.D.I.A. की रामलीला मैदान से हुंकार, राहुल ने कहा मैच फिक्सिंग कर रहे है मोदी, छलिया है भाजपा सरकार बोले तेजस्वी, सुनीता ने केजरीवाल का संदेश सुनाया

India alliance at ramleela maidan
India alliance at ramleela maidan

नई दिल्ली/ राजधानी के रामलीला मैदान पर रविवार को I.N.D.I.A. गठबंधन की “संविधान बचाओ महारैली” का आयोजन हुआ, लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन की इस रैली में 27 विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल हुए। इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार विपक्ष के निशाने पर रही।

इस महारैली में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी नेता शरद पवार शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे कांग्रेस नेता राहुल गांधी सपा प्रमुख अखिलेश यादव सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी सीपीआई नेता डी राजा नेशनल कोंफ्रेस के नेता फारुख अब्दुल्ला, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती टीएमसी नेता डेरेन ओ ब्राउन,आरजेडी नेता तेजस्वी यादव डीएमके नेता तिरूची शिवा,झारखंड के सीएम चंपई सोरेन जेएमएम नेता एवं हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन पंजाब के सीएम भगवंत मान आप नेता एवं अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल प्रमुख रूप से शामिल रहे।

रैली को संबोधित करते हुए शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने कहा अबकी बार तानाशाही नहीं चलेगी अब बीजेपी को दिल्ली आने से रोकना है उन्होंने कहा पूरा देश सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन के साथ है जब बहने लड़ रही है तो भाई पीछे कैसे रह सकते है।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम पर सीधा हमला करते हुए कहा बीजेपी कानपुर का कानून देश में लागू करने की फिराक में हैं हमारे नेताओं के यहां छापे मारे जा रहे है वह शेरों को पिंजरे में बंद कर रही है लेकिन हम डरने वाले नही लड़ने वाले है उन्होंने कहा देश में नफरत की राजनीति की जा रही है भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है आरजेडी नेता ने कहा भाजपाई बड़े छलिया हैं यह यूरिया को चीनी और चीनी को यूरिया बता देते है आपकी आंखे फोड़कर आपको ही चश्मा पहनाने का काम करते है और कहते है यह चश्मा मोदी जी ने दिया है इनके छलावे से बचकर रहना उन्होंने कहा आज हम सब संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए एकजुट हुए है और आज की भीड़ साफ बता रही है कि बदलाव होने वाला है मोदी आंधी की तरह से आए और तूफान की तरह गायब हो जाएंगे। तेजस्वी ने अपील की कि हम आप सभी का प्यार और आशीर्वाद चाहते है।

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा आज देश काफी मुश्किल हालात से गुहार रहा है देश की सरकार बिल्कुल मनमानी कर रही है न वकील न दलील न कार्यवाही सीधा जेल, यह शायद कलयुग का आपात काल जैसी स्थिति है।

सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, केजरीवाल जी को केन्द्र सरकार ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन वह शेर है जेल से उन्होंने आपके लिए संदेश भेजा है उन्होंने कहा है कि आपसे वोट नही मांग रहा आपसे किसी को जिताने हराने के लिए नही कह रहा। जब कुछ नेता सुबह शाम लच्छेदार भाषण देते हैं और देश को लूटने में लगे है ऐसे लोगों से भारत मां को सख्त नफरत है आईए एक नया भारत बनाएं जहां हर किसी को।खाना मिलेगा रोजगार मिलेगा कोई गरीब नही होगा और हरेक को अच्छी शिक्षा हर बीमार को अच्छा इलाज मिलेगा वह चेस गरीब हो या अमीर।

केजरीवाल की 6 गारंटी…

1 – पूरे देश में 24 घंटे बिजली
2 – पूरे देश में गरीबों को फ्री बिजल
3 – हर गांव हर मोहल्ले में शानदार सरकारी स्कूल
4 – हर गांव हर मोहल्ले में मौहल्ला क्लीनिक, जिले में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, हर आदमी को फ्री इलाज
5 – किसानों को स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सभी फसलों पर एमएसपी निर्धारित दामों पर दिलाएंगे
6 – दिल्ली की जनता ने जो अन्याय अत्याचार सह उसे खत्म करेंगे और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलायेंगे।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने अपने संबोधन में कहा आज इस सभा में मोजूद यह भारी जन सैलाब इसकी गवाही है कि लोकतंत्र को खत्म करने के लिए जिन तानाशाह ताकतों ने अपने कदम बढ़ाएं है यह सभा उसका अंत करने के लिए आयोजित हुई है उन्होंने कहा कोई कितना भी बड़ा हो जाएं वह सबसे बड़ा नही हो सकता सबसे बड़ी जनता है इसलिए आपको अगले चुनाव में अपने वोट का सही इस्तैमाल करना है और इंडिया गठबंधन को जीत दिलाना है पहले हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया अब अरविंद केजरीवाल जेल में है लेकिन इनके खिलाफ आरोपों को।आज तक साबित नहीं कर पाए, लेकिन आपका, देश की जनता का वोट ही सबसे बड़ी अदालत है और आज आपकी इतनी ज्यादा तादाद में मौजूदगी इसकी गवाही है।

सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि भारत की राजनीति आज बड़े बदलाव का इंतजार कर रही है और आज यह वही रामलीला मैदान है जहां से गुलामी को आजादी में बदला गया था।देश में आज कलयुग का अमृत काल चल रहा है जिसमें जहर और अमृत दोनो हैं लेकिन अमृत बुरे लोगों के हाथ में है हमारा प्रयास है बुरे लोगों से अमृत कलश लेकर देश में अमृतकाल लाना है और देश को बचाना है उन्होंने एक नारा भी दिया ” जुड़ेगा भारत जीतेगा भारत”।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, मुझे लगता है यह दिखावे में लिप्त हो गए है मैं याद दिलाना चाहती हूं हजारों साल पुरानी वह क्या बातें थी? भगवान राम जब सत्य के लिए लड़े तब उन्हे पास संसाधन नहीं थे उनके पास रथ घोड़े भी नही थे जबकि रावण के पास रथ सभी संसाधन बड़ी सेना थी धन था सोने की लंका में वह रहता था, राम के पास केवल सत्य आस्था विश्वास धैर्य उम्मीद और साहस था जो उनकी जीत का वाहक बना।

प्रियंका गांधी ने INDIA गठबंधन की तरफ से चुनाव आयोग के सामने 5 मांग भी रखी –

1. चुनाव आयोग को हर राजनेतिक पार्टी को चुनाव के दौरान एक समान अवसर सुनिश्चित करना चाहिए।
2. विपक्षी दलों के खिलाफ ईडी सीबीआई आईटी की कार्यवाही बंद होना चाहिए।
3. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन की जेल से तुरंत रिहाई हो तभी लगेगा कि सब एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं
4. विपक्षी पार्टियों के एकाउंट फ्रीज करके उन्हें वित्तीय रूप से कमजोर किया जा रहा है इस पर तत्काल रोक हटाई जाएं
5. इल्क्ट्रोलर बॉन्ड और उसकी वसूली का जो रिकार्ड आया है उसे चुनाव आयोग को देखना चाहिए और उसकी जांच के लिए एक SIT का गठन करना चाहिए

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सभा में कहा कि जिस जमीन की बजह बताकर हमारे नेता हेमंत सुरेन की गिरफ्तारी की गई है उसका किसी सरकारी किताब में जिक्र तक नहीं है उन्होंने झारखंड के गरीब दलित पिछड़े आदिवासियों को ऊपर उठाने का काम किया तो भाजपा की पेट में दर्द पैदा होने लगा, हमारे पूर्वजों ने भी इसी तरह झारखंड में लड़ाई लड़ी और आज भी हम यह तानाशाही पनपने नहीं देंगे इसके खिलाफ आज हम एक है और यह संदेश पूरे देश में जायेगा।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा इस ऐतिहासिक मैदान पर आज सब मिलकर साथ खड़े है दिल्ली पर कब्जा जाना कर बैठे लोग ज्यादा दिन रुकने वाले नही है दिल्ली वाले बाहर है और हम दिल्ली में है तो समझ लीजिए वह हमेशा के लिए दिल्ली से बाहर होने वाले है उन्होंने कहा आपने 400 पार का नारा दिया फिर दर क्यों रहे है आपने चुने हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया आज भारत में ही नही पूरी दुनिया में भाजपा की थू थू हो रही है। आज तक के इतिहास में दुनिया में भारत की जिसने बदनामी और थू थू कराई वह बीजेपी पार्टी है बीजेपी कहती है वह विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन मैं कहता हूं वह ब्रह्मांड की सबसे झूठी पार्टी है जो अपनी सत्ता और करोड़ों के चंदे को बचाने के लिए विपक्षी नेताओं को झूठे मुकदमों में फसाने का काम ईडी सीबीआई आईटी को आगे करके कर रही है उन्होंने कहा मोदी और बीजेपी 400 पार नगर 400 से हारने जा रहे है। एसपी नेता ने कहा जहां तक यूपी का सवाल है यह जिसका स्वागत करती है समय आने पर यह फिर धूमधाम से विदाई भी करती है। उन्होंने कहा इन चुनावों में यूपी सहित देश से भाजपा साफ होने जा रही है।

एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा आज समूचे विपक्ष पर देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने की चुनौती है और विपक्षी गठबंधन और उसे नेताओं की एकता से मोदी सरकार घबराई हुई है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरूआत में कहा आज अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन मंच पर नही है लेकिन वह दोनों हमारे दिल में है उन्होंने कहा जिस तरह क्रिकेट में मैच फिक्सिंग होती है उसी तरह नरेंद्र मोदी मैच फिक्सिंग करके चुनाव जीतना चाहते है इसीलिए उन्होंने हमारी टीम के दो प्लेयरों को अरेस्ट कर अंदर कर दिया और इसी मैच फिक्सिंग और ईवीएम के बल पर 400 पार का नारा दे दिया, जबकि बीजेपी और एनडीए 180 सीटों से ज्यादा नहीं जीत सकता, साफ है ईवीएम ईडी सीबीआई आईटी उनके मैच फिक्सिंग के हथियार है। राहुल गांधी ने कहा हमारी पार्टी के सारे बैंक एकाउंट उन्होंने बंद कर दिए हमें चुनाव लड़ना है अपने लोगों को एरिए में भेजना है पोस्टर बेनर छपवाना है कैसे होगा जब हमारे खाते सीज कर दिए, पैसे के बल पर सरकारों को गिराया जाता है नेताओं को जेल भेजा जाता है यह मैच फिक्सिंग अकेले मोदी नही देश के तीन चार अरबपति मिलकर कर रहे है। इनका एक ही लक्ष्य है देश के संविधान और उससे मिले हक को लोगों से छीनना इसीलिए यह मैच फिक्सिंग की जा रही है उन्होंने कहा जब संविधान नही होगा तो देश भी नही बचेगा गरीब किसान मजदूर का धन 5 से 6 लोगों के हाथ में चला जायेगा। यह ईडी सीबीआई के साथ मिडिया को खरीदकर रिपोर्टरों के मुंह दबा सकते है लेकिन भारत की जनता की आवाज को नहीं दबा सकते। उन्होंने कहा नोटबंदी जीएसटी लागू की किसी को फायदा नहीं हुआ पिछले 40 में बेरोजगारी की दर आज सबसे ज्यादा हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा यह चुनाव मामूली नहीं यह चुनाव हिंदुस्तान के संविधान और गरीब मजदूर किसान दलित आदिवासी और पिछड़ों के अधिकारों को बचाने का चुनाव है। मोदी सरकार जुडीशियली पर दवाब डाल रही है वह नही चाहती विपक्ष चुनाव लड़े, मैं सच बोलता हूं मेरी बात आप सही तरह से सुनलो यदि मैच फिक्सिंग में बीजेपी चुनाव जीती तो संविधान को बदल दिया जायेगा उनके एक सांसद ने पिछले दिनों यह कहा भी था यह चुनाव देश के संविधान को बचाने का चुनाव हैं। इसलिए देश हित में आप मोदी सरकार को हटाने के लिए अभी से तैयार हो जाएं।

पंजाब के सीएम और आप नेता भगवंत मान ने कहा देश का लोकतंत्र खतरे में है इनको लगता है देश को डंडे से चला लेंगेलेकिन यह देश किसी की जागीर नहीं है यह देश चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह अशफाक उल्ला मंगल पांडे जैसे शहीदों और देश की 140 करोड़ जनता का है।उन्होंने कहा हम वो पत्ते नहीं जो साख से टूटकर गिर जायेंगे हम तूफानों से टकरा जायेंगे, आंधियों से कहो औकात ने रहो ..किसी को भी अंदर करदे यह गलत फहमी में है सोनिया गांधी सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन ने कितने दुख झेले लेकिन यह टस से मस नहीं हुई। सीएम मान ने कहा मोदी मोदी कहलाने से कुछ नही होता दिल से बोलो तब बात है ,.. हुकूमत वो करते है जिनका दिलों पर राज होता है, यूं कहने से तो मुर्गे के सिर पर भी ताज होता है … केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसकी फोज को कैसे बंद करोगे हम इकट्ठे है तो इन्हे तखलीफ है बस झूठ पर झूठ जुमले पर जुमले इनकी फैक्ट्री चल रही है ये उसे ही आपके सामने लेकर आने वाले है सावधान रहना।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने सम्बोधन में कहा मोदी डेमोक्रेसी नहीं चाहते वह तानाशाही पसंद करते हैं मुझसे जेपी नड्डा ने एक प्रोग्राम में चुनाव प्रचार के बारे में पूछा तो मैने कह दिया कि यह निष्पक्ष चुनाव नही हो रहे हमारे एकाउंट से पैसे पहले ही चोरी हो गए ब्याज पर ब्याज लगाकर 3665 की पेनल्टी लगादी कही जा नही सकते किसी को भेज नही सकते हमारे लोगों को ईडी सीबीआई आईटी से परेशान कर डरा रहे है और कह रहे हैं कांग्रेस से गठबंधन करोगे तो जेल जाओगे,सांसद विधायक खरीदे जा रहे है इसलिए डेमोक्रेसी और कोस्टीट्यूशन को बचाने की लड़ाई लड़ना है यदि संविधान बचा तो आपको फंडामेंटल राइट मिल सकेंगे,पंडित नेहरू ने महिलाओं को वोट का दिलाया यदि बीजेपी होती तो महिला वोट नही दे पाती यह वो लोग है जो लोगों को सरकारी नोकरी का लालच देकर गांधी के साथ जाने से रोकते थे आज आपको तय करना होगा कि आप लोकतंत्र चाहते है या तानाशाही।

कांग्रेस अध्यक्ष ने गठबंधन के साथियों से एकजुटता की अपील करते हुए कहा इंडिया गठबंधन देश की रक्षा और संविधान को बचाने के लिए बना है और बीजेपी आरएसएस जहर की तरह है अगर आप विष को चाटकर देखेंगे तो भी मरेंगे और पियेंगे तो भी मरेंगे मौजूदा वक्त इस मुकदमे जैसा है या तो गवाही दो या गूंगे हो जाओ हमेशा के लिए। अंत उन्होंने एक शेर से किया .. “अपील भी खुद हो दलील भी तुम गवाह भी तुम वकील भी तुम जिसे चाहो हराम कर दो जिसे चाहो हलाल कर दो”।

Tags : I.N.D.I.A Alliance
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!