close
दिल्लीदेश

I.N.D.I.A. गठबंधन की हुई बैठक, नतीजे से पहले बनाई रणनीति, खड़गे का 295 सीटें जीतने का दावा, काउंटिंग के दौरान सतर्क रहने का फ़ैसला

I.N.D.I.A meeting
I.N.D.I.A meeting

नई दिल्ली / I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं की आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर महत्वपूर्ण बैठक हुईं जिसमें निर्णय लिया गया कि 4 जून को काउंटिंग वाले दिन पूरे समय मतगणना स्थल पर रहना है और सभी को सतर्क रहना है जिससे कोई गड़बड़ी न हो पाए। बैठक में विभिन्न पार्टियों के 24 नेता शामिल हुए। बैठक में रिजल्ट के दिन पार्टी नेताओं के भूमिका पर विचार विमर्श हुआ। बैठक के बाद खड़गे ने कहा हम सब यूनाइटेड है और 4 जून को आने वाले नतीजों में इंडिया गठबंधन 295 सीटें लेकर सरकार बना रहा है।

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी राहुल गांधी एनसीपी नेता शरद पवार,आप नेता अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत मान, संजय सिंह, राघव चड्ढा, सपा नेता अखिलेश यादव रामगोपाल यादव,नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला, सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी, सीपीआई नेता डी राजा, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी केसी वेणुगोपाल, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जेएमएम की कल्पना सोरेन, डीएमके नेता टीआर बालू,शिवसेना के अनिल देसाई जितेंद्र अवाड़, VIP के नेता मुकेश सहनी प्रमुख रूप मौजूद थे।

बताया जाता है बैठक में रिजल्ट वाले दिन और उसके बाद क्या रणनीति रहेगी इस पर विचार विमर्श हुआ साथ ही चुनाव के बाद राज्यो में महागठबंधन में शामिल पार्टियों की क्या स्थिति रहने वाली है और उन्हें मतदाताओं का कितना समर्थन मिला यह ही जाना गया। साथ ही एग्जिट पोल में नेताओं के TV डिवेड में हिस्सा लेने पर सहमति बनी।

बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि करीब ढाई घंटे बैठक चली तमाम नेताओं के विचार सामने आएं साथ ही सभी ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि 4 जून को सभी नेता और कार्यकर्ता काउंटिंग शुरू होने से अंत तक जब तक सार्टिफिकेट वितरित न हो जाए मतगणना स्थल पर पूरी जिम्मेदारी और मुस्तेदी से मौजूद रहेंगे और इस दौरान विशेष सतर्कता बरतें कि मतगणना के दौरान कहीं किसी तरह की गड़बड़ी न हो। हमारे गठबंधन के नेता यू भी पहले से ही उसके लिए तैयार है। उन्होंने बताया हमने चुनाव आयोग से मिलने और अपनी बात रखने का समय भी मांगा है उनका बुलावा आने पर हमारे नेता उनसे मुलाकात कर अपनी चिंताएं उनके सामने रखेंगे जिससे समय रहते राज्य चुनाव आयोग को यह सुझाव चुनाव आयोग पंहुचा सके। श्री खड़गे ने बताया हमारे सामने जनता का जो आंकलन आया है उसके मुताबिक इंडिया गठबंधन की 295 सीटें आ रही है ज्यादा भी हो सकती है और हम सरकार बना रहे है एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा यह आज टीवी पर जो एग्जिट पोल प्रसारित हो रहा है वह सरकारी एग्जिट पोल है और हमारे पास जो आंकड़े आए है वह आम वोटर और जनता के है उन्होंने कहा हम सब यूनाइटेड है और यूनाइटेड रहेंगे हमें डिवाइड करने की कोशिश न करे।

सीपीआई नेता डी राजा ने बताया कि आज हुई बैठक में काउंटिंग को लेकर अलर्ट रहने का फैसला लिया गया है हमने चुनाव आयोग से मिलने का समय मांगा है जैसे ही वह हमें वह समय देगा हमारे नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने जायेगा, उन्होंने कहा चुनाव परिणाम एक तरफा होने वाला है हम 295 + सीटें जीतेंगे।

सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सीटें पलट जायेंगी और INDIA गठबंधन सबसे ज्यादा सीटे जीतेगा, पीएम के भूचाल आने के सवाल पर उन्होंने कहां कोई भूचाल नही आने वाला लेकिन देश में पहले से ही मंहगाई बेरोजगारी पर भूचाल आया हुआ था जीएसटी ईडी और सीबीआई का भूचाल चल रहा था अब इंडिया की सरकार बनते ही यह सभी भूचाल खत्म हो जाएंगे।

आप नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बोले को इंडिया गठबंधन को 295+ सीट मिल रही है बीजेपी 220 सीटों पर सिमट जायेंगी और एनडीए को 235 सीटें मिल रही हैं और इंडिया गठबंधन सरकार बनायेंगा।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि INDIA कम से कम 295+ सीट जीत रहा है इंडिया जीत रहा है साथ ही देश की जनता जीत रही है प्रधानमंत्री का चेहरा कोन होगा इस पर उन्होंने कहा यह बाद में तय होगा लेकिन जनता का सर्वे हमारे गठबंधन के साथ है।

डीएमके सांसद टीआर बालू ने कहा इंडिया गठबंधन ही सरकार बनाएगा हमें 295 से कम सीटें नहीं मिलेंगी और गठबंधन मेवशास्मिल दल के नेता जिसे चुनेंगे उसे प्रधानमंत्री बनाया जायेगा। यही माकपा नेता सीताराम येचुरी ने दोहराई उन्होंने भी 295+ सीटें आने का दावा किया और कहा यह हम नहीं कह रहे यह आंकड़ा देश के लोग के सर्वे के मुताबिक सामने आया है।

आज की इस बैठक में टीएमसी नेता ममता बनर्जी और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे शामिल नहीं हुए। उद्धव ने जहां अपने प्रतिनिधि के तौर पर पार्टी नेताओं को भेजा जबकि ममता बनर्जी ने तूफान और आज के चुनाव का हवाला देते हुए आने से मना कर दिया था।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!