नई दिल्ली/ विपक्षी इंडिया गठबंधन की आज महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें 28 राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए इस चौथी मीटिंग से पूर्व 141 सांसदों के निलंबन से लगता है विपक्ष और ज्यादा एकजुट और संगठित होगा। जबकि इस बैठक ने गठबंधन का संयोजक और पीएम का उम्मीदवार कोन होगा इसपर चर्चा जरुर हुई लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया जा सका । अहम है कि सीट शेयरिंग का काम राज्य से शुरू करने पर सहमति बनी साथ ही 30 जनवरी से सयुक्त रूप से लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कराने का निर्णय भी लिया गया। खास बात है बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे को संयोजक और पीएम का चेहरा बनाने का प्रस्ताव रखा गया लेकिन अनिर्णय की स्थिति के बीच श्रीखगड़े ने इस मुद्दे पर चुनाव बाद फैसला लेने की बात कही। जबकि 141 सांसदों के निलंबन के विरोध में इंडिया गठबंधन में शामिल दल सयुक्त रूप से देश में प्रदर्शन करेंगे।
इंडिया गठबंधन की बैठक में सांसदों को निलंबित करने का मामला छाया रहा लेकिन इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को इंडिया गठबंधन और प्रधानमंत्री का चेहरा बनाने का प्रस्ताव रखा जिसका अनुमोदन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया, लेकिन श्रीखड़गे ने इसपर चुनाव के बाद निर्णय लेने का हवाला देते हुए इससे इंकार कर दिया। वहीं बैठक में गठबंधन के संयोजक के लिए कुछ अन्य नाम भी रखें गए लेकिन इसपर अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बारे में बताया कि सीट शेयरिंग पर बातचीत हुई है इसकी शुरूआत राज्यों से शुरू करने पर बात हुई है वही श्री खड़गे के मुताबिक 141 विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में इंडिया गठबंधन में शामिल दल सयुक्त रूप से 22 दिसंबर को पूरे देश में प्रदर्शन करेंगे यह निर्णय भी बैठक में हुआ है। जबकि ममता बनर्जी ने सीट शेयरिंग को लेकर 30 दिसंबर तक की डेड लाइन दी है साफ है उससे पहले इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के प्रमुख नेताओं को राज्यवार सीट शेयरिंग का मामला निपटाना पड़ेगा।
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस नेता सोनिया गांधी जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, एनसीपी नेता शरद पवार नेशनल कांफ्रेस के नेता फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, टीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, संजय राउत, जेएमएम सांसद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल जयराम रमेश, सीपीआई नेता डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य सीपीएमएल से कृष्णा पटेल ,आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी प्रमुख रूप से शामिल हुए। जबकि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ऑन लाइन बैठक में मोजूद रहे।