इस्लामाबाद / पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के निवास में 40 आतंकी छुपे होने की खबर के बाद बुद्धवार को उनके लाहौर स्थित घर को पुलिस ने चारो तरफ से घेर लिया उसके बाद इमरान खान ने कहा कि पाक हुक्मरान के इशारे पर आर्मी और जनता के बीच टकराव की नौबत लाकर उन्हें बेवजह बदनाम और परेशान करने की साजिश की जा रही है लेकिन वह पाकिस्तान छोड़कर नहीं भाग रहे बल्कि पाकिस्तान में रहकर ही मुकाबला करते रहेंगे। लेकिन पाकिस्तान आर्मी और इमरान खान के बीच सीधे टकराव से उनका देश कहा जायेगा यह सबाल जरूर पैदा हो रहे हैं।
जैसा कि पूर्व पीएम इमरान खान के घर को कल पुलिस ने चारो और से घेर लिया था बताया जाता है लाहौर स्थित उनके घर में आतंकियों के छुपे होने की जानकारी के बाद यह कार्यवाही की गई। लेकिन इस खबर के बाद इमरान खान तीखे तेवरों के साथ मीडिया के सामने आए और कहा कि पुलिस ने उनके घर को घेर लिया पीएम शहबाज खान मेरे घर को लूटना चाहते है लेकिन मैं बता दूं मैं पाकिस्तान छोड़कर नहीं जा रहा मैं एक आजाद आदमी हूं मुझे देश की 70 फीसदी जनता पसंद करती है उसके लिए मैं कोई भी किसी तरह के जुल्म को भी कबूल करता हूं उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान की आर्मी मुझसे डरी हुई है और वह देश में चुनाव कराना नही चाहती लेकिन सभी समझ ले मैं फौज को कमजोर करना नही चाहता।
पूर्व पाक पीएम ने कहा मुझे फंसाने के लिए पाकिस्तान को जलाने की कोशिश हो रही है लोग फौज और जनता के बीच टकराव कराना चाहते है इसलिए वे उकसाने की कोशिश कर रहे है जिससे मुझे बदनाम किया जा सके लेकिन मैं बताना चाहता हूं और लोग समझ ले हम और हमारी पार्टी पीटीआई पाकिस्तान को अफगानिस्तान नही बनने देगी।