ग्वालियर/ ग्वालियर लोकसभा चुनाव डबरा कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने कहा कि मैं लोगों बात उठाने में, मैं न डरता हूं न झुकता हूं। अब मौका है कि एक-एक आदमी को प्रवीण पाठक बनकर चुनाव लड़ना है।
ग्वालियर लोकसभा उम्मीदवार प्रवीण पाठक मंगलवार सुबह जौरासी हनुमान मंदिर और महालक्ष्मी मंदिर के दर्शन और आशीर्वाद लेकर डबरा पहुंचे रास्ते में कई जगह लोगों ने हार फूल से उनका भव्य स्वागत किया एवं डबरा पहुंचकर चुनाव कार्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए उसके उपरांत उन्होंने डबरा विधानसभा क्षैत्र में जनसंपर्क कर लोगों से संवाद स्थापित किया। श्री पाठक ने कांग्रेस पार्टी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि यह लड़ाई बड़ी है इसमें हम सब लोगों को संगठित होकर कड़ी मेहनत करनी होगी तो सफलता निश्चित प्राप्त होगी।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, विधायक सुरेश राजे ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता बद्री प्रसाद नगरिया जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष प्रभु दयाल जोहरे सुल्तान सिंह रावत अशोक पाराशर, फेरन सिंह कुशवाह करतार सिंह गुर्जर पार्षद सरदार हीरा सिंह श्रीमती गुंजा जाटव हाकिम सिंह मंडेलिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
मंगलवार की शाम को ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस जनों का कार्यकर्ता समागम कार्यक्रम गुड़ी गुड़ा का नाका स्थित डोंगरा गार्डन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में लोगों ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए ग्वालियर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक को भारी मतों से जीत दिलाने का संकल्प लिया।