भोपाल- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है उन्होंने कहा कि इस घटना से वह व्यथित हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मृतकों के परिजन में से किसी एक सदस्य को योग्यतानुसार शासकीय सेवा में नियुक्त करने और मृतक के परिजन को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने घायलों को 5 लाख रुपये की सहायता और नि:शुल्क इलाज करवाने की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा घटना की न्यायिक जाँच के आदेश दे दिये गये हैं।