close
ग्वालियरदेशमध्य प्रदेश

शराब पिलाकर पति का गला घोटा, पत्नी पर मर्डर का आरोप, पत्नी के मौसेरे भाई ने खोला हत्या का राज

Murdered
Murdered

ग्वालियर / ग्वालियर में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई लेकिन जब उसके परिजन शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे तभी उनकी नजर उसके गले पर पड़ी तो उसपर नाखूनों और उंगलियों के निशान देखकर चौक उठे और उन्होंने तुरंत पुलिस को खबर की संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। लेकिन मालूम पड़ा कि उसकी पत्नी घर से नदारद थी, पुलिस ने फिलहाल ससुर के बताने पर बहू के मौसेरे भाई को हिरासत में ले लिया उसने पूछताछ में जो बताया उससे पुलिस भी हतप्रद हैं।

यह घटना ग्वालियर शहर के गिरवाई नाका स्थित बाबा की पहाड़ी मोहल्ले की है यहां रहने वाले नंदलाल कुशवाह का 24 साल का बेटा लोकेंद्र कुशवाह प्राईवेट कंपनी में नौकरी करता है गुरुवार को अचानक उसकी मौत के बाद परिजनों की सूचना पर जब पुलिस घर पर पहुंची तो उसने संदेह के आधार पर पत्नी अंजली और उसके मौसेरे भाई नंदू से पूछताछ की तो पत्नी ने कुछ नहीं बताया लेकिन अपने अंदाज में जब उससे पुलिस पूछताछ की तो उसने पूरा खुलासा कर दिया जिससे पुलिस भी चौंक उठी।

नंदू ने पुलिस को बताया अंजली का गौरव कुशवाह नामक युवक के साथ प्रेम संबंध चल रहा है वह कुछ समय से बाहर है अंजली ने उससे बात की और उसको मिलने को जब बुलाया तो उसने आने से इंकार कर दिया और कहा कि जबतक उसका पति है तब तक वह नही आयेंगा। जिसके बाद अंजली ने गुरुवार को अपने पति को घर पर रहते पहले जमकर शराब पिलाई और जब वह मदहोश होकर बेहोश सा हो गया तो उसका गला घोट दिया।

बताया जाता है इस परिवार में लोकेंद्र कुशवाह उसका पिता नंदलाल कुशवाह और लोकेंद्र की पत्नी अंजली ही रहते है गुरुवार को अंजली का मौसी का बेटा नंदू घर आया था, दोपहर 3 बजे जब ससुर नंदलाल घर पहुंचे तो अंजली ने उनसे कहा कि लोकेंद्र के सिर में दर्द हो रहा है वह उसे लिए दवाई ले आएं, इस बीच उसने यह भी कहा कि उसे उसके जीजा मनोज कुशवाह ने बुलाया है वह वहां जा रही हैं उसके बाद ससुर दवा लेने चले गए।

जब कुछ देर बाद अंजली के ससुर जब दवाई लेकर घर पहुंचे तो बाहर के कमरे की लाईट बंद थी और बहू और उसका मौसेरा भाई भी घर पर नहीं थे उसके बाद पिता अंदर वाले कमरे ने पहुंचे तो उन्होंने देखा लोकेंद्र बिस्तर पर लेटा है बेटे को जगाकर उसे गोली देने का उन्होंने काफी प्रयास किया लेकिन उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी न ही इसमें कोई हलचल महसूस हुई तो पिता घबरा गया और पड़ोसियों की मदद से वह अपने बेटे को अस्पताल ले गया जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजन शव लेकर घर लौटे और जब उसके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी तो उन्हें लोकेंद्र के गले पर उंगलियों और नाखूनों के खरोंच के निशान देखकर संदेह हुआ तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी बात सुनकर, कमरे और शव का बारीकी से मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जबकि मृतक के भाई दिनेश कुशवाह का कहना है कि भाई लोकेंद्र की पत्नी और मौसेरे भाई ने मिलकर उसकी हत्या की है पुलिस ने फिलहाल मौसेरे भाई को हिरासत में ले लिया है पुलिस को संदेह है को इस घटना में इनके अलावा और लोग भी शामिल हो सकते है इसलिए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिससे पूरी वारदात की पुष्टि होने के साथ मामले का खुलासा हो सके।

इधर सीएसपी चंद्रभान सिंह चराढ़ का कहना है कि युवक की मौत संदिग्ध हालातों में हुई है गला घोटने के निशान है इसलिए पोस्टमार्टम कराया है पत्नी पर पति के मर्डर का आरोप है लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!