close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

खर्चों से परेशान पति ने सुपारी देकर कराई पत्नी की हत्या, खूनी वारदात का राज खुला तो पुलिस भी चौक उठी

Husband Murders Wife
Husband Murders Wife

ग्वालियर/ मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हत्या की एक अजीबों गरीब वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश किया है पुलिस जिसे प्रारंभिक जांच पड़ताल में एक हादसा मानकर चल रही थी लेकिन 11 दिन बाद जब इस अपराध से परते खुली, तो पुलिस भी हैरान रह गई। क्योंकि इस हत्याकांड को एक पति ने सिर्फ इसलिए अंजाम तक पहुंचाया, क्योंकि वह पत्नी के ज्यादा खर्चीले होने से परेशान था। ऐसे में उसने अपने दोस्त को ढाई लाख रुपए की सुपारी देकर अपनी पत्नी की हत्या करा दी लेकिन हत्या को हादसे में बदलने की उन्होंने पहले से ही पूरी प्लानिंग की थी लेकिन पति की एक गलती से हत्या के राज का खुलासा हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल 13 अगस्त को शहर के झांसी रोड थाना इलाके में विक्की फैक्ट्री के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी थी, जिससे बाईक पर सवार महिला दुर्गावती की मौत हो गई ,जबकि उसका भाई संदेश घायल हो गया था। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतका दुर्गावती के पति अजय भार्गव ने अपने बयान में बताया कि हम सभी मंदिर से लौट रहे थे तभी लोडिंग वाहन ने उसके साले की बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने बयान के आधार पर इसे दुर्घटना मानकर केस दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी।

लेकिन जब पुलिस ने अपनी पड़ताल के दौरान दुर्घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालना शुरू किए तो पुलिस को कोई भी लोडिंग वाहन नजर नहीं आया हालांकि मृतिका दुर्गावती और उसके भाई की बाइक के पीछे एक कार जरूर पुलिस को नजर आई, इसके बाद पुलिस को पति अजय भार्गव के बयान पर संदेह होने लगा और पुलिस ने उससे दोबारा पूछताछ की और पूछा की टक्कर मारने वाला वाहन लोडिंग था या कोई कार थी…? इस बार अजय ने बयान दिया कि कोई कार भी हो सकती है, ऐसे में पुलिस की शक की सीधे मृतिका पत्नी के पति पर जा टिकी और पुलिस ने जब उसकी कुंडली खंगाली और कड़ाई से पूछताछ की तो पूरा मामले पर से पर्दा उठते देर नहीं लगी और पति ने अपनी पत्नी की हत्या की रची गई साजिश की पूरी कहानी पुलिस को सुना दी।

ग्वालियर के एडीशनल एसपी निरंजन शर्मा के अनुसार पुलिस पूछताछ में आरोपी पति अजय ने बताया कि दुर्गावती उसकी दूसरी पत्नी थी। उसकी पहली पत्नी मुरैना के बागचीनी में पुश्तैनी घर में रहती है और वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ ग्वालियर में रहता था। मृतिका दुर्गावती से अजय के प्रेम संबंध 2017 में उसे समय स्थापित हुए थे जब वह एक एग्जाम की तैयारी के दौरान मिले थे। लेकिन बीच में कोरोना के कारण अभी अलग हुए और 2021 में दुर्गावती की शादी हो गई और दूसरी तरफ अजय ने भी शादी कर ली थी। लेकिन शादी के 1 साल बाद दुर्गावती ने अपने पहले पति को तलाक दे दिया और जब वह दोबारा से अपने पुराने प्रेमी अजय के संपर्क में आई तो 2021 में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली और साथ रहने लगे।

एडीशनल एसपी निरंजन शर्मा के मुताबिक आरोपी पति अजय अपनी पत्नी के खर्चों से काफी परेशान था। दूसरी तरफ बेरोजगार होते हुए उसके कंधे पर दो पत्नियों का भार आ गया था। ऐसे में दूसरी पत्नी के फिजूल खर्च से उसकी आर्थिक स्थिति भी गंभीर होने लगी थी। अब उसे दुर्गावती पर प्रेम की जगह गुस्सा आने लगा था। यही वजह थी कि उसने अपनी दूसरी पत्नी की हत्या की साजिश रच डाली और इस प्लान में उसने अपने तीन दोस्तों को शामिल किया और उन्हें ढाई लाख रुपए की सुपारी दे डाली। प्लानिंग के मुताबिक दोस्तों ने एक पुरानी इको स्पोर्ट्स कार खरीदी और अजय अपनी पत्नी व साले को लेकर मंदिर के लिए निकला। प्लान के तहत मंदिर से लौटते वक्त दोस्तों ने इको स्पोर्ट्स कार से पीछे से उस बाईक में जोरदार टक्कर मारी जिसपर उसकी पत्नी दुर्गावती बैठी थी टक्कर लगने से दुर्गावती मौत हो गई थी।

एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया,
फिलहाल पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी पुलिस उसके दोस्तों की तलाश कर रही है। खास बात यह है, कि इस पूरे मामले में आरोपी पति ने काफी चालाकी दिखाई और लगातार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस के आगे उसकी चालाकी धरी की धरी रह गई और अब वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!