-
चरित्र संदेह में पति ने की पत्नी की हत्या
ग्वालियर – मध्यप्रदेश के ग्वालियर में चरित्र पर संदेह होने पर पति ने अपनी पत्नी का सिर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कही भागा नही खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार कर लिया ।
ग्वालियर के मोहन पुर गांव की घटना हैं दअसल आरोपी गजराज सिंह धानुक मेहनत मजदूरी करता है। उसकी पत्नी सुमन भिंड के मेहगांव क्षेत्र की रहने वाली है ।दोनों की शादी को करीब सात साल हो चुके हैं। लेकिन पति गजराज सिंह को अपनी पत्नी सुमन के चरित्र पर संदेह था। उसे शक था कि उसके जाने के बाद पत्नी से मिलने कोई घर में आता है।
इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। गुरुवार सुबह भी गजराज का अपनी पत्नी से इसी बात को लेकर विवाद हुआ था।पता चला है कि विवाद के बीच गुस्से से भरे गजराज सिंह ने अपनी पत्नी के सिर में बड़ा सा पत्थर पटक दिया ।
कमजोर पत्नी भारी भरकम पत्थर का वार सहन नहीं कर सकी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद गजराज भागा नहीं बल्कि उसने लोगों को इस हत्या की जानकारी दी। घर के बाहर हुई हत्या की खबर मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया पुलिस के मुताबिक हत्या आरोपी पति मानसिक रूप से भी कमजोर नजर आ रहा है।