close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

पति ने ही कराई थी ब्यूटीशियन पत्नी की हत्या

MP Police Caught Criminal Husband

ग्वालियर। नूराबाद थाना इलाके में ब्यूटीशियन सावित्री तोमर की हत्या की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है। महिला की हत्या शक की वजह से पति ने करवाई थी। हत्या के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पति धीरेन्द्र तोमर ने सुपारी देकर कॉन्ट्रेक्ट किलर से पत्नी की हत्या करवाई थी, जिसे पुलिस अभी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। गौरतलब है कि, एक नवंबर की सुबह पुलिस को सुमावली रोड पर सड़क किनारे एक महिला का शव पड़ा मिला था, जिसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी।

महिला के बैग से कोई दस्तावेज नहीं मिला था किसी तरह महिला की शिनाख्त सावित्री तोमर के रूप में हुई थी। आरोपियों का पता लगाने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया, जिसकी कमान नूराबाद थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह, रिठौरा थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव, सुमावली थाना प्रभारी गौरव शर्मा को सौंपी गई। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि महिला का अपने पति धीरेन्द्र तोमर से विवाद चल रहा था वह अपनी बेटी के साथ अलग किराये के मकान में रह रही थी। पुलिस को मृतका की मां ने बताया कि 31 अक्टूबर की दोपहर सावित्री एक महिला के साथ शादी में मेकअप करने गई थी, मोहल्ले में लगे सीसीटीवी से इस बात की पुष्टि हुई। पुलिस को यह भी पता चला कि वह महिला सावित्री को एक कार में ले जाती देखी गई है उसमें ड्राइवर के अलावा तीन लोग और थे। जिसके बाद पुलिस ने महिला समेत पांचों आरोपियों को गिरफ्तार पूछताछ की तो उन्होंने महिला की हत्या करने की बात कबूल कर ली। पकड़े गए आरोपियों के नाम मस्ताना, रामनिवास, मुकेश, कमलेश और आरोपी रामनिवास की मां पुष्पा है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 13 अक्टूबर की रात जब वह महिला के पति के साथ बैठकर शराब पी रहे थे तब उसने बताया कि वह अपनी पत्नी की हत्या कराना चाहता है क्योंकि उसके कई लोगों से नाजायज सम्बन्ध हैं।

जिसके चलते उसकी समाज में बड़ी बेइज्जती होती है। इस काम को करने के बदले पचास हजार रुपये देने की बात कही और बतौर एडवांस दस हजार भी दिए। जिसके बाद आरोपी रामनिवास ने अपनी मां जरिये 31 अक्टूबर की मेकअप की बुकिंग कराई उसके घर से मां उसे लेकर आई। जिसके बाद पहले तो सावित्री को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर बेहोश कर दिया, दिन भर उसे घुमाया और रात में उसका गला घोटकर हत्या कर दी बाद में सुनसान इलाका देखकर उसकी लाश को फेंक दिया। महिला की हत्या करने के पहले सावित्री की उसके पति से बात भी कराई और हत्या के समय मोबाइल चालू रखा ताकि पति महिला की चीखें सुन सके। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं, महिला के पति और आरोपियों की जान पहचान भी जेल में हुई थी। पुलिस अब आरोपी पति की तलाश में जुट गई है। एसपी ने इस सफलता पर नूराबाद पुलिस टीम को दस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की है।

 

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!