देश के 13 राज्यों में तूफ़ान के साथ होगी जल्द तेज बारिश मौसम विभाग की चेतावनी
नई दिल्ली / देश के 13 राज्यों में आंधी तूफ़ान और तेज बारिश की सम्भावना मोसम विभाग ने व्यक्त की हैं इसके साथ ही बताया हैं कि दिल्ली में 22 जून को मानसून पहुंच जायेगा।
असम, मेघालय, मणिपुर, केरल, मिजोरम, तैलंगाना, महाराष्ट्र, गोवा सहित तेरह राज्यों में बारिश के साथ तेज आंधी की चेतावनी मौसम विभाग ने दी हैं साथ ही कहा हैं कि कर्नाटक उत्तराखंड सहित अन्य जिन राज्यों में मानसून की शुरुआत में जो बारिश शुरू हुई हैं, वह लगातार जारी रहेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक नई दिल्ली में 22 जून तक मानसून आ जायेगा, जानकारी मिली हैं कि कर्नाटक में गत दिनों इसके चलते 5 लोगों की मौत हो चुकी हैं।