सागर / मध्यप्रदेश के सागर जिले के सागर दमोह मार्ग पर रविवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें कार और ट्रक की सीधी भिडंत में 6 युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। इस हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
यह सड़क दुर्घटना दमोह रोड के सानौधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है, सागर शहर में रहने वाले सात युवक पजेरों कार से शाहपुर डेम मछलियों को दाना डालने जा रहे थे जब इनकी कार ब्रम्हेरी डूंडर गांव के नज़दीक पहुंची तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक ट्रक से सीधी जा भिड़ी टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचच्चे उड़ गए और वह बुरी तरह से चकनाचूर हो गई और कार में सबार सभी युवक उसमें बुरी तरह से फंस गए ,जबकि ट्रक सड़क से उतर कर एक खंती में चला गया
खबर मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई उसने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कार में से लोगों को बाहर निकाला लेकिन चार युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ,जबकि गंभीर रूप से घायल 3 युवकों को पुलिस ने सागर अस्पताल रवाना किया लेकिन दो युवकों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
इस सड़क दुर्घटना में अर्पित जैन,मुग्गी रैकवार,बृजेश रैकवार मुकेश रैकवार,गणेश रैकवार,और पंकज रैकवार की मौत हो गई हैं जबकि अमरदीप दुबे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है पुलिस ने मामला कायम कर लिया है और फरार ट्रक चालक जी तलाश शुरू कर दी हैं।