भरतपुर/ राजस्थान के भरतपुर में सड़क पर खड़ी एक यात्री बस में तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रेलर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी इस भीषड़ सड़क हादसे में 12 बस यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए है जिन्हें वहां पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए आरबीएम अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
बताया जाता है गुजरात के भावनगर से गत 9 सितंबर को स्थानीय करीब 40 लोग धार्मिक यात्रा पर निकले थे आज सुबह यह इनकी बस पुष्कर के दर्शन करने के बाद मथुरा वृंदावन धाम जा रही थी तभी बस के पेट्रोल का पाईप फट गया बस ड्राईवर ने बस को रोककर सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और बस से उतरकर जांच करने लगा इस बीच बस में सवार अन्य यात्री भी नीचे उतर आए और आसपास खड़े होकर देखने लगे तभी बस के पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रेलर ट्रक ने खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी जिसकी चपेट में आने से मौके पर 12 लोगों की ट्रेलर से कुचलकर मौत हो गई साथ ही बस के अंदर और बाहर भी कई लोग घायल हो गए चीख पुकार मचने के बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
उक्त बस में सवार एक बुजुर्ग यात्री ने बताया की इस आकस्मिक घटना के बाद हड़कंप मच गया लेकिन स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस तुरंत ही घटना स्थल पर आ गए थे और उन्होंने समय पर घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया साथ ही अन्य मदद भी उपलब्ध करा दी जिससे लोगों को काफी राहत मिली।
इधर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों को उचित इलाज का भरोसा दिया है साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने धार्मिक यात्रा पर निकले लोगों के साथ हुई इस घटना को दुखद बताते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया है। साथ ही पीएमओ ने मृतकों के परिजनों को 2 ..2 लाख का मुआवजा और घायलों को 50 ..50 हजार की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।