ग्वालियर/ मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पिता ने भतीजे के साथ मिलकर अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि 18 जनवरी को मृतका की शादी थी। हत्या के बाद आरोपी पिता हाथ में कट्टा लहराता रहा है। जबकि पिस्टल लेकर चचेरा भाई फरार हो गया। पुलिस ने पिता और उसके भतीजे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया और पिता को गिरफ्तार कर लिया और भतीजे की तलाश शुरू कर दी है। खास बात है मृतक युवती ने दो दिन पहले एक वीडियो पुलिस अधिकारियो के नाम सोशल मीडिया पर वायरल किया था जिसमें उसने कहा था कि वह किसी अन्य युवक से प्रेम करती है और उसी से शादी करना चाहती है लेकिन उसके पिता उसकी मर्जी के बगैर कहीं और शादी कर रहे है। जबकि पिता का कहना है कि समाज में इज्जत की खातिर उसने यह कदम उठाया।
ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में रहने वाली 20 साल की तनु गुर्जर 12वीं की छात्रा है। उसके पिता महेश गुर्जर हाइवे पर ढाबे का संचालन करते हैं। 18 जनवरी को तनु की शादी होनी थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थीं। लेकिन मंगलवार की रात अचानक तनु का पिता महेश गुर्जर गुस्से में तमतमाता हुआ अपने भतीजे राहुल के साथ घर पहुंचा। जब तक कोई कुछ समझ पाता वह सीधा बेटी के कमरे में पहुंचा और हाथ में लिए कट्टे से उसने अपनी बेटी के चेहरे पर गोली मार दी। गोली लगते ही तनु वहीं ढेर हो गई है। इस बीच भतीजे राहुल ने भी पिस्टल से लड़की पर गोली चलाई गोली की आवाज सुनते ही परिजन कमरे में पहुंचे तो वहां बेटी तनु की लाश खून से सनी पड़ी थी। पिता कट्टा लेकर और भतीजा राहुल पिस्टल लेकर खड़ा था।
घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी। तत्काल सीएसपी महाराजपुर नागेन्द्र सिंह सिकरवार पुलिस बल के साथ स्पॉट पर पहुंचे तो हत्या आरोपी महेश हवा में कट्टा लहरा रहा था। जबकि राहुल पिस्टल लेकर फरार हो चुका था। किसी तरह पुलिस ने पिता पर काबू पाया और उसे दबोच लिया और घटना में उपयोग कट्टा भी जप्त कर लिया। पुलिस ने जरूरी तहकीकात के बाद मृत लड़की के शव को पीएम के लिए भेजा बताया जाता है लड़की तनु पर 4 से 5 फायर किए गए है।
पता चला कि हत्या की वजह लड़की की शादी है। बताया जाता है बेटी जिस युवक से प्रेम करती थी वह भी उसी की जाति (गुर्जर) का था जिससे दोनों की शादी पर लड़की का पिता और परिवारजन पहले राजी थे लेकिन समाज के लोगों का कहना था कि हमारे समाज में प्रेम संबंध को स्वीकार नहीं किया जाता इसलिए यह शादी नहीं की जाए उसके बाद पिता ने अन्य जगह रिश्ता देखकर तय कर दिया था लेकिन बेटी इस शादी के लिए तैयार नहीं थी उसका जिस युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था वह उसी से शादी करना चाहती थी इसी को लेकर घर में विवाद हो रहा था। इस बीच लड़की का बनाया गया वीडियो भी वायरल हो गया जिसमें उसने साफ शब्दों में अपने प्रेमी से विवाह की इच्छा जताई थी और पिता पर जबरदस्ती अन्य लड़के से शादी करने की बात कही थी समाज के लोगों के बहकावे और वीडियो वायरल होने के विवाद के चलते सनकी पिता ने बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसमें पिता का साथ उसके भतीजे राहुल गुर्जर ने दिया।
मृतक तनु ने दो दिन पहले एक वीडियो अपना खुद का बनाया था और पुलिस अधिकारियों के नाम भेजकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसमें उसने कहा था कि “वह किसी और युवक से 6 साल से प्रेम करती आ रही है और परिवार वालों ने उनकी समाज का होने के चलते उसी युवक शादी के लिए हां कर दी थी लेकिन बाद में परिवार ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। फिर उससे मारा पीटा जाने लगा और जान से मारने की धमकी दी। वहां आगरा निवासी युवक भीकम मावई उर्फ विक्की मावई से प्यार करती है। अगर इस बीच उसे कुछ हुआ या जान से मारा गया तो उसके जिम्मेदार उसका परिवार के लोग होंगे क्योंकि वहां हर रोज उसे पर प्रेशर डालते हैं कि उनकी मर्जी से वहां शादी कर ले”।
इधर ग्वालियर सीएसपी नागेन्द्र सिंह सिकरवार का कहना है एक 20 वर्षीय युवती की उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी है। वारदात में उसका मृतका का चचेरा भाई राहुल भी शामिल है। दोनों पर हत्या का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है पुलिस ने पिता महेश गुर्जर को पकड़ लिया है, उससे हत्या में प्रत्युत कट्टा भी बरामद कर लिया है जबकि चचेरा भाई राहुल फरार है।उन्होंने बताया मृतका परिवार की मर्जी से तय की गई शादी करना नहीं चाहती थी जिस कारण यह हत्या की गई है।