दतिया / प्रेम प्रसंग के मामले में युवती और उसके प्रेमी दोनों का मर्डर कर दिया गया। ऑनर किलिंग का यह मामला मध्यप्रदेश के दतिया का है बताया जाता है युवती अपने प्रेमी के साथ गायब हो गई थी उसके पिता ने युवक के घरवालों को धमकी देकर दोनों को पकड़ा और युवती के पिता और भाई ने उन्हें अपने खेत पर लाकर उनकी निर्ममता से हत्या कर दी। मृतक युवक के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने लड़की के पिता भाई सहित अन्य आरोपीयों पर दौहरी हत्या का मामला कायम कर लिया है जानकारी मिली है कि पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जबकि उसका भाई और अन्य आरोपी फिलहाल फरार बताएं जाते है।
मामा के घर सैवढ़ा से लापता हुई थी लड़की …
दतिया जिले के रूवाहा गांव में रहने निवासी युवती नेहा को उसके परिजनों ने उसके मामा के यहां सेंवढ़ा भेज दिया था बीती 21 जनवरी की रात वह अचानक घर से चली गई युवती के मामा की रिपोर्ट पर सेंवढ़ा थाने में पुलिस ने गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी।
युवती के पिता के खेत पर मिले दोनों के शव …
इधर पुलिस इधर उधर हाथ मारती रही तभी लड़की के गायब होने के 20 दिन बाद दतिया जिले के भगुवापुरा थाने के रुवाहा गांव में युवती के पिता के खेत की मेंढ पर दो शव मिलने की जानकारी पुलिस को मिली। खबर मिलने पुलिस मौके पर पहुंचीं घटना स्थल पर युवती के साथ कुछ दूरी पर उसका प्रेमी रोहित का शव भी पुलिस को मौके पर मिला।
रोहित के चाचा के बयान से आए गिरफ्त में आरोपी ..
जानकारी के मुताबिक पुलिस को रोहित (21 साल) पुत्र सुरेंद्र विश्वकर्मा निवासी सहदोरा एवं 21 जनवरी को लापता हुई युवती नेहा (19 साल) का शव ओंधा पड़ा हुआ मिला था। पुलिस ने दोनों शव पीएम के लिए सेंवढ़ा रवाना किए । इसके बाद थाना भगुवापुरा में फरियादी बृजकिशोर की रिपोर्ट पर युवती के भाई और पिता अरविंद यादव, बलदाउ यादव के अलावा अन्य अज्ञात लोगों पर पुलिस ने दौहरे हत्याकांड का मामला कायम कर लिया । इधर युवक के चाचा बृजकिशोर विश्वकर्मा ने एसडीओपी सैवड़ा अखिलेश पुरी गोस्वामी को बताया था कि 9 जनवरी को वह रूवाहा गांव में था तब उसने देखा कि कुछ लोग एक लड़की और उसके भतीजे रोहित को बुरी तरह से मार रहे है इस बीच गोली भी चली थी।
मामा के घर युवती के गांव में ही रहता था रोहित …
फिलहाल युवती भले हीं सेंवढ़ा में रहने वाले अपने मामा के घर से लापता हुई पर वह रूवाहा में अपने पिता अरविंद यादव के यहां ही रहती थी, और कुछ दिन पहले ही मामा के यहां आई थी। बताया जाता है रूवाहा गांव में ही लड़की के पड़ौस में ही रोहित विश्वकर्मा अपने मामा राजकुमार विश्वकर्मा के यहां बचपन से रहता था। रोहित के चाचा बृजकिशोर के अनुसार रोहित की मां रूवाहा के आंगनवाड़ी में खाना बनाने का कार्य करती थी। इसीलिए रोहित इसके साथ बचपन से ही यहां रहता था । एक वर्ष पहले ही रोहित की मां की केंसर के कारण मौत हो गई। कुछ दिन पहले उन्हें पता लगा कि रोहित रूवाहा गांव की किसी लड़की को लेकर चला गया है। रोहित के चाचा ने बताया कि लड़की के परिवार के लोग पिछले दिनों सहोदरा आए और मेरे भाई यानि रोहित के पिता सुरेंद्र तथा मेरी पत्नी यानि लड़के की चाची शशि को जबरन ले गए। उन्होंने रोहित के पिता का मोबाइल भी अपने कब्जे में ले लिया और तीन चार दिन पहले वह रोहित के पिता और चाची को सेंवढ़ा पुलिस के हवाले कर गए। इस बीच उन्होंने दोनों के साथ मारपीट भी की थी । रोहित के पिता तो इतने अधिक डर गए कि तभी से वापस सहदोरा गांव नही आए।
ऑनर किलिंग ,समझी सूची साजिश के तहत हत्या …
इससे साफ होता है कि युवती के परिजनों ने मारपीट और धमकी देकर रोहित के पिता और चाची से बच्चों की लोकेशन ली और उन्हें जयपुर से पकड़कर गांव लेकर आए और दोनों का अपने खेत पर मर्डर कर दिया इस तरह दोनों की हत्या एक सोची समझी साजिश के तहत की गई।
रोहित को गोली मारी लड़की की मौत बेरहमी से की गई पिटाई से …
पुलिस के मुताबिक रोहित को गोली मारी गई है जो उसके सीने में लगी जबकि नेहा के गर्दन ओर जांघ में गंभीर चोटें मिलीं साथ ही दोनों के शरीर पर बेरहमी से मारपीट के निशान भी मिले है ।दोनों मृतकों का पीएम सेंवढ़ा में मेडीकल आफीसर डा शरद यादव, डा रविकांत यादव, डा अवकाश राजपूत वं डा कविता यादव के पेनल द्वारा किया गया। डाक्टरों ने बताया कि दोनों शव मिट्टी से सने थे। उनको धोने के बाद ही पीएम किया जा सका।
पिता को लिया हिरासत में,जल्द सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा कहा पुलिस ने …
पुलिस ने बताया कि 21 जनवरी को नेहा सेंवढ़ा में अपने मामा के घर से गायब हुई थी। 9 फरवरी की रात सहदोरा निवासी रोहित के चाचा बृजकिशोर ने पुलिस को बताया कि उनके भतीजे रोहित और एक लडकी को रूवाहा गांव में कुछ लोग मार रहे थे । सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो बताए गए स्थान अरविंद यादव के खेत पर दोनों शव ओंधे पड़े मिले। फरियादी बृजकिशोर की रिपोर्ट पर नेहा के पिता अरविंद यादव भाई बलदाउ यादव के अलावा अन्य कुछ अज्ञात लोगों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है बताया जाता है पुलिस ने कहा है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। बताया जाता है पुलिस ने लड़की के पिता अरविंद यादव को हिरासत में भी ले लिया है।