close
दिल्लीदेश

हनीप्रीत बेटी नही बाबा की लवर थी, मुझे मारने सुपाड़ी दी गई, विपासना नोकरानी हनीप्रीत रानी, हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास का खुलासा

rahim

नई दिल्ली – बलात्कारी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत रामरहीम एक जहरीला आदमी था। मेरी पत्नि हनीप्रीत, बाबा की गोद ली बेटी नही बल्कि लवर थी और बाबा उसके साथ ऐश करते थे। हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने यह खुलासा करते हुएं कहा कि हनीप्रीत ने बाबा के इशारे पर उन्हें झूठे दहेज मामले में फ़ँसाया और हत्या की सुपाड़ी दी। दंगा और हिंसा फ़ैलाने की फ़रार आरोपी हनीप्रीत के पति विश्वास गुप्ता ने आज मीडिया के सामने बड़ा खुलासा किया, उन्होने कहा कि हनीप्रीत बाबा की गोद ली बेटी नही थी ना ही गोद की कोई कानूनी प्रक्रिया का पालन किया गया। वह बाबा की लवर थी और बाबा सेवा के बहाने हनीप्रीत को गुफ़ा में बुला लेता था दोनों गुफ़ा में एक बिस्तर पर सोते थे और शारीरिक संबंध बनाते थे, और मुझे बाहर बैठा दिया जाता था।

मेने खुद उन्हें आपत्तिजनक हालत में देखा था। हनीप्रीत दूसरे दरवाजे से बाबा के पास चली जाती थी और रातभर बाबा के पास रहती थी कही बाहर जाने पर बाबा और हनीप्रीत होटल के एक रूम में रहते थे। विश्वास ने कहा कुल मिलाकर बाबा और हनीप्रीत ने बाप बेटी के रिश्ते को कलंकित कर दिया। यह कहते समय विश्वास रो पड़े, उन्होंने बताया कि, बाबा ने गुफ़ा में टीवी सीरियल बिग बोस जैसा सेट लगा रखा था और वह गुफ़ा बाबा की ऐशगाह जैसी थी। वही विश्वास ने हनीप्रीत के बाबा को लड़कियां पेश करने के सबाल को नकारते हुएं कहा कि मेरे साथ शादी होने के बावजूद 2009 के बाद हनीप्रीत 24 घंटे रामरहीम के साथ परछाई की तरह रहती थी। वह डेरे की साध्वियो को कैसे ला सकती है हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने कई चौकाने वाले खुलासे किये उन्होंने बताया कि हनीप्रीत ने मुझपर दहेज का फ़र्जी मामला दर्ज कराया और जेल में मुझे बाबा ने अपने गुन्डो से पिटवाया ही नही बल्कि मेरी हत्या कराने के लिये 10 लाख की सुपारी भी दी।

हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास ने कहा कि अपने ऊपर हो रहे जुल्म और दहेज के केस से बचने के लिये मेने और मेरे पिता ने भरी सभा में बाबा से माफ़ी माँगी थी। विश्वास ने कहा कि हनीप्रीत और विपासना का आपस में कोई मुकाबला नही था। विपासना डेरे की एक नौकर की हेसियत से मेनेजमेन्ट देखती थी और हनीप्रीत बाबा की चहेती होने की बजह से डेरे की रानी थी। विश्वास ने यह आशंका भी जताई कि हनीप्रीत और बाबा के खिलाफ़ बोलने के कारण मेरे साथ आगे कोई भी घटना हो सकती है, यहा तक कि मेरी जान भी जा सकती है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!