close
पंजाब

हनीप्रीत गिरफ़्तार, कल कोर्ट में होगी पेशी, कहा बाबा से मेरे पवित्र रिश्ते

rahim
  • हनीप्रीत गिरफ़्तार, कल कोर्ट में होगी पेशी
  • 38 दिन बाद सामने आई हनीप्रीत ने कहा बाबा से मेरे पवित्र रिश्ते आरोप झूठे हमने कोई गुनाह नही किया,
  • कानून पर जताया भरोसा

चण्डीगढ़ – हरियाणा पुलिस ने बाबा रामरहीम की बेटी हनीप्रीत को जीरकपुर के पटियाल रोड से गिरफ़्तार करने का दाँवा किया है बताया जाता है हनीप्रीत को एसआईटी के एएसपी ने आज दोपहर 3 बजे गिरफ़्तार किया है पुलिस कल उसे पंचकूला कोर्ट में पेश करेगी और कोर्ट से हनीप्रीत की रिमांड मांगेगी,जिससे वह उससे सिलसिलेबार पूँछताछ कर सके जैसा कि हनीप्रीत पर बाबा रामरहीम की गिरफ्तारी के बाद पंचकूला सहित अन्य शहरों में हिंसा फ़ैलाने के साथ बाबा को फ़रार कराने का आरोप है और पुलिस ने हनीप्रीत के खिलाफ़ अपराधिक साजिश रचने और राष्ट्रद्रोह जेसे संगीन मामले दर्ज किये थे,

इससे पहले हनीप्रीत पूरे 38 दिन बाद मीडिया के सामने आई और उसने अपने को बेगुनाह बताया, उसने कहा कि मेरे और मेरे पापा ( रामरहीम) के रिश्ते पूरी तरह पवित्र है जो आरोप लगाये जा रहे है वे झूठे है,कुछ शरारती तत्वों ने हिंसा फ़ैलाई मेने कोई गुनाह नही किया हमें कानून पर पूरा विश्वास है और मुझे और पापा (रामरहीम) को इंसाफ़ जरूर मिलेगा,

 

हनीप्रीत ने कहा कि मेरे साथ पापा ( गुरमीत रामरहीम) के सम्बन्धों को लेकर बड़ी अफ़वाहें फ़ैलाई गई जो अनर्गल प्रचार पिछले दिनों मेरे खिलाफ़ किया गया वह नितान्त झूठा है जिस तरह के रिश्ते बेटी और पिता के होते है वही सम्बन्ध मेरे और पापा के बीच थे और बेटी पिता के इन रिश्तो को कलंकित किया गया है वही उनके पूर्व पति विश्वास गुप्ता के आरोपो पर जबाव देने से उन्होंने साफ़ इन्कार कर दिया,

इतने दिन गायब रहने और कोर्ट के कहने के बावजूद सिरेन्डर ना करने के सबाल पर हनीप्रीत बोली कि में अपने खिलाफ दुष्प्रचार और देशद्रोह जैसा मामला कायम होने से काफ़ी डर गई थी, और मेरी सोचने समझने की शक्ति खत्म हो गई थी, इसी बजह से मैं सामने नही आई,यह कहते कहते हनीप्रीत रुआसी हो गई, वही हनीप्रीत ने यह भी कहा कि रामरहीम के साथ वह कोर्ट की सहमति से ही गई थी,ना कि बाबा या अपनी मर्जी से, मेने केवल बेटी का फ़र्ज अदा किया, हनीप्रीत के मुताबिक उसे फ़िल्मो का या हीरोइन बनने का कोई खास शौक नही है बाबा की फ़िल्मो में वह डायरेक्शन बतौर जरूर शामिल हुई थी,

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!