close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

होमगार्ड सैनिक ने ली 50 रूपए की रिश्वत, वीडियों वाइरल

Narendra Modi at BJP HQ

ग्वालियर- ट्रेफिक पुलिस पर अक्सर वाहन चेकिंग के नाम पर पैसा वसूली के आरोप लगते रहते है। लेकिन ग्वालियर के अतिव्यस्त शिंदे की छावनी तिराहे पर एक होमगार्ड सैनिक का वीडियां वायरल हुआ है। जिसमें वो एक दो पहिया वाहन चालक से पचास रूप्ए लेकर उसे चाबी सौंपता हुआ नजर आ रहा है। कुछ युवकों ने होमगार्ड सैनिक हरिओम का मोबाइल से वीडियों बना लिया। मामल जब एसपी डॅा. आशीष के पास पहुंचा तो उन्होंने हरिओम को चेकिंग से हटाकर उसे सस्पेंड कर दिया। दरअसल शहर के शिंदे की छावनी तिराहे पर पुलिस का रेगुलर चेकिंग पाइंट है। यहां ट्रेफिक पुलिस के साथ ही जिला बल के जवान भी तैनात रहते है।

सोमवार को दोपहर में जब दो पहिया वाहन सवार रोंग साइड से तिराहे की तरफ आया तो उसे हरिओम ने रोक लिया। हरिओम होमगार्ड सैनिक है और ट्रेफिक पुलिस के साथ वो तिराहे पर तैनात था। वाहन चालक ने हरिओम से अपनी गाडी की चाबी मांगी तो उसने चालान बनाने की बात कही। अब मामला लेदेकर 50 रूपए में सेट हो गया। 50 रूपए लेने के बाद हरिओम ने उसे गाडी की चाबी देदी। पास ही खडे एक युवक ने इस पूरी घटना का वीडियों बना लिया और वाइरल कर दिया। मामला जब शाम को अफसरों के पास पहुंचा तो सैनिक के खिलाफ कार्रवाई हो गई।​

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!