close
दतियामध्य प्रदेश

गृहमंत्री शाह ने किया कांग्रेस के परिवारवाद पर हमला, कहा बीजेपी ने बीमारू मप्र को विकास पथ पर बढ़ाया, ग्वालियर चंबल को डाकुओं से किया मुक्त

Amit Shah at Datia
Amit Shah at Datia

दतिया / गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश की और शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश की काया पलटी प्रधानमंत्री ने विकास की सौगात देश को दी और शिवराज सिंह ने प्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकालकर आगे बढ़ाया। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक समय ग्वालियर चंबल डकैत प्रभावित था लेकिन भाजपा सरकार ने सभी गैंगों का सफाया कर दिया। शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह अपने अपने बेटों को मुख्यमंत्री बनाना चाहते है और सोनिया गांधी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है इस दौरान उन्होंने राममंदिर निर्माण में कांग्रेस के रोड़े अटकाने का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यों का उल्लेख भी किया।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दतिया के बीजेपी उम्मीदवार डॉ नरोत्तम मिश्रा के पक्ष में आयोजित सभा में बोल रहे थे उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत मां पीतांबरा के चरणों में नमन के साथ की और अपने 28 मिनट के भाषण में वे 20 मिनट सिर्फ मोदी पर बोले। भाजपा प्रत्याशी और मप्र के साथ साथ 2024 में मोदी की सरकार बनाने की भी अपील की। उन्होंने कमलनाथ को करप्शन नाथ तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को बंटाढार कहकर संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, दिग्विजय सिंह अपने बेटे जयवर्धन सिंह को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ करप्शननाथ की पार्टी है तो दूसरी तरफ मोदी के नेतृत्व में देश भक्तों की टोली भाजपा है।

कांग्रेस की 10 साल की सरकार पर कटाक्ष करते हुए शाह ने कहा

मप्र में दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की टीम का मप्र में 10 साल शासन रहा। दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री थे तब क्या स्थिति थी, मप्र को बीमारू राज्य बनाकर रख दिया। पूरा चंबल क्षेत्र दतिया से लेकर भिंड, मुरैना तक बागियों, डाकुओं, गैंगों का शासन था, दतिया में भी कोई शाम के समय बाहर नहीं निकलता था। 2003 में भाजपा सरकार आई, दतिया से लेकर मुरैना तक एक गैंग नहीं बची। ये परिवर्तन भाजपा की 18 साल की सरकार के अंदर हुआ।

शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार में मप्र का बजट सिर्फ 23 हजार करोड़ था। आज तीन लाख 14 हजार करोड़ हो गया। 10 साल तक सोनिया मनमोहन की सरकार थी कितना पैसा दिया मप्र को, मैं 15 दिन से पूछ रहा हूं, मैं भी बनिया का बेटा हूं। 2004 से 2014 तक कांग्रेस की सरकार में मप्र के लिए दो लाख करोड़ रुपए आया। मोदी सरकार के 9 साल में मप्र को छह लाख 35 हजार करोड़ रुपए दिया। साथ ही 22 लाख करोड़ के एक्सप्रेस वे, मेट्रो ट्रेन, ऐयरपोर्ट, कई सारे काम भाजपा की सरकार ने किए। कई इड्रस्टियल पार्क, सोलर पार्क, इंड्रस्टियल कोरिडोर दिए। पांच करोड़ गरीबों को गैस, किसान सम्मान निधि, नल से जल, शौचालय, 5 किलो मुफ्त राशन, 82 लाख उज्जवला कनेक्शन 36 लाख घर देने का काम भाजपा ने किया। मप्र के हर गरीब को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख का पूरा इलाज फ्री ऑफ कोस्ट हो रहा है। भाजपा सरकार बनने पर पांच लाख के बजाए 10 लाख रुपए फ्री ऑफ कॉस्टर इलाज होगा। उन्होंने कहा करपक्शन नाथ को डेढ़ साल मौका मिला तो डेढ़ साल में 51 योजना बंद कर दीं। गलती से भी आ गए तो लाड़ली लक्ष्मी योजना बंद हो जाएगी।

गृहमंत्री शाह ने कहा कि राहुल बाबा कहते थे कि भाजपा वाले मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे, मैं आज यहीं से राहुल बाबा से कहता हूं कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। 70 साल से कांग्रेस राम मंदिर के मुद्दे को भटकाती रही। मोदी के पीएम बनते ही भूमिपूजन हुआ और अब प्राण प्रतिष्ठा की भी तारीख आ गई।

पीएम नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां गिनाते हुए शाह ने धारा 370, 35 ए, सीएए हटाने से लेकर पुलवामा हमला और आतंकवादियों को घर में घुसकर मारने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आते ही पीएफआई को रातों रात उठाकर जेल भेजा गया। रोहिंग्या घुसपेठियों के खिलाफ मुहिम छेड़ी, देश की सीमाओं को सुरक्षित किया। ​चंद्रमा पर तिरंगा पहुंचाया। तीन तलाक खत्म किया।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा आज दतिया में मेडीकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, लॉ कॉलेज, बेटनरी कॉलेज खुल गए हैं। दतिया कॉलेजों का सेंटर बन गया है।  एक वो दतिया थी जब यहां डाकुओं, बागियों की वजह से लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते थे और एक आज का दतिया है जहां हर कोई सुरक्षित है।

उन्होंने मप्र में भाजपा सरकार बनने पर घोषणा पत्र में उल्लेखित तमाम योजनाओं का हवाला देते हुए भाजपा को वोट देने की अपील की आमसभा को डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी संबोधित किया।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!