नई दिल्ली, भोपाल/ हिट एंड रन केस का नया क़ानून फिलहाल लागू नही होगा इसे लागू करने से पहले केंद्र सरकार सबंधित संगठनों से चर्चा कर उनकी राय जानेंगी तभी कोई निर्णय लेगी। नए कानून को लेकर केंद्र सरकार और ट्रांसपोर्टर के बीच सहमति बन गई है केंद्रिय सरकार और एआईएमटीसी ने सभी ट्रक – बस ड्राइवरों से काम पर लौटने की अपील की है जिसका खासा असर भी देखा गया आज सभी वाहन चालक काम पर लौट आये और पैट्रोल डीजल सहित जरूरी सेवाएं भी बहाल हो गई हैं।
देश की सरकार ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (2) के अंतरगत हिट एंड रन के केस में 10 साल की सजा और 7 लाख का जुर्माने का प्रावधान रखा था जिसके बाद मध्यप्रदेश सहित देश के कई प्रांतो में ड्राइवर हड़ताल पर चले गये थे और परिवहन और यातायात सिस्टम फेल होने के साथ पैट्रोल डीजल सहित आवश्यक सेवाओं पर प्रतिकूल असर साफ तौर पर देखा जाने लगा था।
इसके बाद केंद्रीय सरकार चेती और मंगलवार रात केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि सरकार ने इस हिट एंड रन के नये क़ानून के प्रावधानों और चालाकों की चिंता पर संज्ञान लिया हैँ और फिलहाल इसे सरकार लागू नही करेंगी और इस क़ानून को लागू करने से पहले सम्बंधित संगठन से चर्चा और उनकी राय ली जाएगी।
बताया जाता हैं सरकार और ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) के बीच बातचीत के बाद यह सुलह हुई हैं संगठन के अध्यक्ष अमृतलाल मदान बताया कि केंद्रीय गृह सचिव ने हमें आश्वासन दिया हैं कि मिलकर हम इस क़ानून की समीक्षा करेंगे।
जबकि एआईएमटीसी के बीच चर्चा और कानून पर बनी सहमति के बाद समिति और ट्रक एशोसियेशन इंदौर के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने कहा कि केंद्र सरकार के गृह सचिव ने हमें आश्वासन दिया हैं कि संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा और उनकी आम राय के बाद ही यह नया कानून लागू होगा, इसलिए ट्रक बस चालकों कि यह हड़ताल खत्म हो गई हैं इसलिए सभी ड्राइवर से अपील है कि वह अपने काम पर वापस आ जाएं।
इसके बाद मध्यप्रदेश में सुबह तड़के से ही यात्री बस सेवा बहाल होने के साथ ट्रन सड़कों पर परिवहन करते दिखे साथ ही इंटरस्टेट बस सेवाएं भी चालू हो गई हैं। भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर उज्जैन रतलाम छिंदवाड़ा सहित सभी प्रमुख शहरों में स्थिति बेहतर होती जा रही हैं। फल सब्जी किराना सहित अन्य चीजों की आवक बुद्धवार को आम दिनों की तरह से शुरू हो गई है इसके साथ ही अमूल और सांची दूध की आवक सुबह तड़के ही शुरू हो गई, साठ ही ट्रक लोडिंग वाहनों के चलने से मंडियों में सुबह 1 बजे से ही सब्जी फल की आवक तेजी से शुरु हो गई हैं। कुल मिलाकर पूर्व की तरह तेजी से स्थिति सामान्य होती जा रही हैं।
इधर जबलपुर बस ऐशोसियेशन के महामंत्री राजेश सेन का कहना है आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म हो गई है और ड्राइवर बस के स्टेयरिंग सम्हालने आ गए है बस सेवा चालू हो गई हैं जबकि छिंदवाड़ा ट्रक एशोसिएशन के अध्यक्ष एम डोडानी ने बताया कि सरकार के कानून लागू नहीं होने के आश्वासन के बाद ड्राइवर आज काम पर लौट आएं हैं। शाजापुर ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन के अध्यक्ष दाऊद खान ने कहा हैं कि फिलहाल प्रदर्शन आंदोलन नहीं होगा क्योंकि सरकार ने नए कानून पर रोक लगादी हैं। वहीं जिला परिवहन कर्मचारी संघ रतलाम के अध्यक्ष विलियम डेनियल ने बताया कि केंद्र सरकार के आश्वाशन के बाद हड़ताल खत्म कर दी गई हैं और बुद्धवार को बस और ट्रकों का संचालन शुरू हो गया हैं।