close
उत्तर प्रदेश

यूपी के गाजीपुर में बड़ा हादसा, बारातियों से भरी बस में हाईटेंशन तार गिरा,बस बनी आग का गोला, 6 की मौत, 5 गंभीर

Hightension Wire Touch BUS Fire
Hightension Wire Touch BUS Fire

गाजीपुर / उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक बड़ा बस हादसा सामने आया है बारातियों से भरी एक बस जब कच्चे रास्ते पर आगे बढ़ रही थी तभी 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन बिजली का तार उसपर गिर गया, जिससे बस में आग भड़क गई इस घटना में 6 लोगों की जलकर मौत हो गई जबकि 5 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर तुरंत संज्ञान लिया है।

यह बस एक बारात को लेकर गाजीपुर आई थी जब बस करीब 600 मीटर के कच्चे रास्ते पर विवाह स्थल की ओर जा रही थी तभी इस बस के ऊपर 11 हजार वोल्ट का बिजली का हाईटेंशन वायर आ गिरा जिससे बस में तुरंत आग लग गई और देखते देखते वह आग का गोला बन गई इस एकाएक भड़की आग से बस में सबार लोगो को कुछ सोचने का मौका ही नहीं मिला और बस में चीख पुकार मच गई कुछ लोग स्थानीय लोगो की मदद से किसी तरह आग के बीच बस से बाहर आए तो कुछ बस में ही फंसे रह गए। बाद में खबर मिलने पर दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पहुंची और आज बुझाने के प्रयास शुरू किए गए जबकि घायलों को एंबुलेंस से मऊ अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक घटना में 5 लोगों की मौत हुई है और 10 घायलों में 5 की हालत नाजुक है जिन्हें गाजीपुर अस्पताल रेफर किया गया हैं। इधर इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया और लोगो ने प्रदर्शन भी किया।

लेकिन इस घटना से बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर होती है इधर सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर संज्ञान लिया है और अधिकारियों से पूरी जानकारी मांगी है योगी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों के उचित इलाज और सहायता के निर्देश दिए है साथ ही सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5.. 5 लाख का मुआवजा देने के आदेश दिए है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!