close
देशमध्य प्रदेशसीधी

सीधी में 70 फुट ऊंचे इलेक्ट्रॉनिक टॉवर से गिरे मजदूर दो भाई सहित 5 की मौत 4 घायल, हाईटेंशन लाइन पर कर रहे थे काम

High tension Tower Fallen
High tension Tower Fallen

सीधी / मध्यप्रदेश के सीधी में हाईटेंशन इलेक्ट्रिक लाइन का 70 फीट ऊंचा टावर टूटने से उसपर काम कर रहे 5 मजदूरों की मौत हो गई मरने वालों में दो सगे भाई है। जबकि 4 मजदूर घायल हो गए जिनकी हालत गंभीर बताई जाती है उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक सीधी जिले में जेपी नगरी पॉवर प्लांट से सतना तक हाईटेंशन विद्युत लाइन डालने का काम चल रहा था गुरुवार को रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के पटेहरा गांव में एक 70 फीट ऊंचे टॉवर पर काम चल रह था जिसपर 9 मजदूर काम कर रहे थे दोपहर करीब 12.30 बजे अचानक यह ऊंचा टॉवर बीच में से टूट गया जिससे उसपर काम कर रहे 9 मजदूर नीचे आ गिरे इस घटना में दो भाई सहित 4 मजदूरों की बुरी तरह घायल होने से घटना, स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक मजदूर को रीवा रेफर किया गया था लेकिन अस्पताल लेजाते समय वह बीच रास्ते में ही चल बसा। अन्य 4 मजदूर भी घायल हो गए जिनकी हालत गंभीर बताई जाती है। घायलों को जिले के रामपुर नैकिन स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रामपुर नैकिन के थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने बताया कि इस हादसे में पश्चिम बंगाल के रहने वाले 3 मजदूरो की मौत हुई है इनमें दो सगे भाई है मरने वालों में एसके मुबारत, अजमेर शेख, और सोन मौसीर के नाम साने आए है जबकि दो मृतकों के नाम सामने नहीं आए हैं उनकी पहचान की जा रही है। टीआई ने बताया मरने वाले सभी दूसरे प्रदेश के हैं जहां उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया यह हादसा कैसे हुआ क्या कारण रहे इसकी पुलिस जांच करेगी।

जेपी पॉवर प्लांट निगरी पिछले दो महीने से सीधी से सतना जाने वाली हाईटेंशन विद्युत लाइन को बिछाने के लिए आदमकद टॉवर स्थापित करने का काम कर रही है इसके लिए का कर रहे एक मजदूर एसके मंसूरी ने बताया कि हमें कंपनी प्रबंधन ने सुरक्षा के लिए हेलमेट जूते और ऊपर चढ़ने के लिए झूले दिए है इसके अलावा कोई संसाधन उपलब्ध नहीं कराए है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!