फ़िरोजाबाद– उत्तर प्रदेश के फ़ोरोजाबाद से एक होटल करोबारी का चार दिन पहले अपहरण हो गया है। जिसके परिवार से बदमाशो ने पूरे सौ करोड़ की फ़िरोती मांगी है। साथ ही चालाकी करने पर कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी है। फ़िरोजाबाद के होटल कारोबारी सन्जीव गुप्ता शनिवार को घर से अपने रैस्टारेन्ट जाने को निकले थे। परन्तु बाद में वे गायब हो गये उनको खोजने की कोशिशो के बाद परिजनो ने पुलिस को रिपोर्ट की अचानक 24 जुलाई को उनकी पत्नि के मोबाईल पर एक वाट्स एप मैसेज आया जो सन्जीव गुप्ता के मोबाईल से किया गया था। इस मैसेज में उनके अगवा होने की जानकारी देते हुए 100 करोड़ की फ़िरोती मांगी गयी थी।
साथ ही दोबारा सम्बन्ध स्थापित करने को भी कहा गया, इस बीच फ़िरोजाबाद की पुलिस भी सक्रिय हो गई थी और अपने तरीके से वह कार्यवाही में लगी थी लेकिन अपहरणकर्ताओ ने 25 जुलाई को पत्नि के मोबाईल पर वार्ट्स एप मैसेज भेजा और परिजनो को चालाकी नही करने और पुलिस को दूर रखने की हिदायद दी साथ ही नही मानने पर सन्जीव को जान से मारने की धमकी भी दी गई। इसके बाद सन्जीव का मोबाइल बन्द हो गया जिससे परिवार बेहद डरा और सहम गया है।
इधर पुलिस हर पहलू पर अपनी नजर बनाये है पुलिस सन्जीव के जान पहचान वाले, उनके रिश्तेदार दोस्तो और व्यवसाय से सम्बन्धित लोगो से पूछताछ में जुटी है और उनकी हर जगह खोजबीन में भी लगी है खास बात है सन्जीव काफ़ी सम्पन्न परिवार से है। उनका कारोबार भी काफ़ी है पुलिस, रैस्टरेन्ट में उनकी पार्ट्नर गीता पांडे उनके पति अरूण पांडे और अजय कुमार से भी पूछताछ कर रही है बताया जा रहा है। सन्जीव गुप्ता सौ करोड़ की बड़ी राशि की एक कमैटी भी चलाते थे।
पुलिस इस बिन्दू पर भी जांच में जुटी हूई है फ़िरोजाबाद के एस. पी. अजय कुमार का कहना है कि पुलिस सन्जीव को खोजने के साथ उन बदमाशो का भी पता लगा रही है। जिन्होने इस वारदात को अन्जाम दिया है कुछ पुख्ता जानकारी भी पुलिस को मिली है जल्द इस मामले से पर्दा उठ जायेगा।