- हाईकोर्ट की हरियाणा सरकार को कड़ी फ़टकार
- राजनैतिक फ़ायदे के लिये शहरो को जलने दिया
हरियाणा – हरियाणा हाईकोर्ट ने आज सरकार को कडी फ़टकार लगाई है और कहा कि लगता है उसने डेरा समर्थको के सामने आत्मसमर्पण कर दिया जिससे स्थिति बिगड़ गई जिसपर काबू नही पाया जा सका।
कोर्ट ने नाराजगी जताते हुएं सरकार और मुख्यमंत्री खट्टर को आड़े हाथो लेते हुएं कहा कि सरकार और उसके प्रशासन को पूरी जानकारी थी कि डेरा समर्थन भारी सख्या मै इकट्ठा हो रहे है इसके बावजूद उसने कोई कार्यवाही नही की और अपने राजनैतिक फ़ायदे के लिये उसने शहरो को हिंसा मै जलने दिया और कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई,क्यो ना हरियाणा के डीजीपी को सस्पेन्ड कर दिया जाये? हाईकोर्ट ने शीघ्र शांति बहाली के साथ पंजाब और हरियाणा के सभी 36 डेरो को खाली कराने के आदेश भी दिये है।