बिगड़ती कानून व्यवस्था पर हाईकोर्ट ने कलेक्टर को किया तलब, कानून व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
ग्वालियर- ग्वालियर चंबल संभाग में एससीएसटी एक्ट को लेकर हुए उग्र प्रदर्शन के बाद कुछ अभिभाषकों ने न्यायालय के सामने हालात बया किए। जिसमें बताया गया कि शहर के कुछ इलाकों में कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण से बाहर है और स्कूल, कॅालेजों में बच्चे और छात्र फंस कर रहे गए है। इसके बाद न्यायालय ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया और प्रशासनिक अधिकारियों को न्यायालय तलब किया।
चुकिं कलेक्टर कानून व्यवस्था की स्थिति में लगे हुए थे इसलिए संयुक्त कलेक्टर हाईकोर्ट में पेश हुए और स्थति की जानकारी दी। न्यायालय ने प्रशासन को निर्देश दिए है कि हर हाल में शहर की कानून व्यवस्था को बनाया जाए और जरूरत पडने पर पेरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया जाए। गौरतलब है कि उपद्रवियों ने 50 से ज्यादा वाहनों में आग लगा दी।
उपद्रवी इतने बेकाबू हो गए, जिसने निपटने के लिए कलेक्टर और एसपी को खुद कमान संभालनी पड़ी, लेकिन उनके पथराव के आगे दो बार कलेक्टर और एसपी को पीछे लौटना पड़ा। जिसके बाद पुलिस ने आसू गैंस और मिर्ची बम का भी इस्तेमाल किया। इस दौरान गोलीबारी भी हुई है, जिसमें ग्वालियर के राकेश और दीपक की मौत हो गयी है।