चंढीगड़ – हरियाणा और पंजाब हाईकोर्ट ने सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा परिसर की तलाशी लेने के आदेश हरियाणा पुलिस को दिये है,समझा जाता है कि कोर्ट का सोच है कि लोगो की सुरक्षा के तहत तलाशी जरूरी है जैसे कि खबरे आरही है कि डेरे में अभी भी हथियार और अन्य समाज विरोधी सामग्री का संग्रह हो सकता है।
पुलिस यह भी दैखेगी कि डेरे में जो लोग मौजूद है उनका कोई असामाजिक रिकॉर्ड तो नही है जिससे भविष्य में किसी तरह की परेशानी का सामना आमजन को नही करना पड़े,पुलिस हाईकोर्ट के आदेश के तहत जल्द देरे की तलाशी का अभियान शुरू करेगी।