-
शिवराज सरकार में पूर्व विधायकों को मंत्री बनाने पर हाईकोर्ट का नोटिस..
भोपाल/ जबलपुर – मध्यप्रदेश के जबलपुर हाईकोर्ट ने शिवराज मंत्रिमंडल में 14 पूर्व विधायकों को मंत्री बनाये जाने पर नोटिस जारी किये है कोर्ट ने इस मामले मंत्री बने सभी पूर्व विधायको सहित राज्यपाल,मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को यह नोटिस जारी किया है लेकिन उप-चुनाव से ठीक पहले कोर्ट की इस कार्यवाही से बीजेपी खैमे में अफरा तफरी का आलम देखा जा रहा है। इस मामले की अगली सुनवाई 14 दिसंबर को होगी।
अपने पद से इस्तीफा देने वाले 14 विधायकों को शिवराज केबीनेट में मंत्री बनाए जाने के मामले में छिन्दवाड़ा की अधिवक्ता आराधना भार्गव ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
याचिकाकर्ता ने सरकार के इस कदम को असंवैधानिक औऱ इस प्रक्रिया को अनुचित बताया हैं। भार्गव ने कहा कि सरकार का ये कदम आर्टिकल 164(4) का उल्लंघन है।
जिसके बाद याचिका में सभी 14 मंत्रियों के पद से निलंबन की मांग कि गयी है। जानकारी के मुताबिक 14 दिसंबर को मामले पर अगली सुनवाई होगी। इस मामले में मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा और निर्वाचन आयोग समेत 14 मंत्रियों को नोटिस जारी हुए हैं।