ग्वालियर| हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने रेल मंत्रालय के सचिव को नोटिस भेजकर 4 सप्ताह में जबाब तलब किया है..
दरअसल 2013 में हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका पेश की गई थी जिसमें कहा गया था कि रेल में एसी कोचों में जो बेडरोल यात्रियों को दिये जाते हैं उन्हें सही तरीके से नहीं धुलवाया जाता है..यात्री गंदे एवं संक्रमित बेडरोल इस्तेमाल करने के लिए मजबूर हैं..
इस पर हाईकोर्ट ने रेलवे को 6 महीने के भीतर खुद की मैकेनाइज्ड लॉंड्री लगाने के निर्देश दिये थे..लेकिन रेलवे ने इस आधुनिक लॉंड्री को अबतक स्थापित नहीं किया है..इस पर अवमानना याचिका दायर की गई जिस पर हाईकोर्ट ने रेल मंत्रालय के सचिव टीसी गजभैये को नोटिस जारी किये।