close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को दिया नोटिस ,कोरोना वायरस से निपटने की रिपोर्ट तलब की

Pritam Lodhi Letter to Collector
  • हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को दिया नोटिस

  • कोरोना वायरस से निपटने की रिपोर्ट तलब की

ग्वालियर-हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर कोरोना वायरस से निपटने संबंधी जानकारियां संबंधी रिपोर्ट तलब की है। शिकायत आई हैं कि कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिये अच्छे मास्क सेनेटाइजर और दवाएं भी शहर में उपलब्ध नही है।

स्थानीय अधिवक्ता सुनील जैन ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है जिसमें कहा गया है कि चाइना से शुरू होकर कई देशों में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से निपटने के इंतजाम नाकाफी है लोगों को बाजार में सैनिटाइजर मास्क और दवाएं तक नहीं मिल पा रही है हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेशन वार्ड तैयार करने का दावा किया है।

हाई कोर्ट ने मामले की गंभीरता समझते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी किए हैं और 1 सप्ताह में जवाब तलब किया है अब इस मामले पर सुनवाई 13 मार्च को होगी भारत में 31 मरीजों में इसके लक्षण पाए जाने की पुष्टि हो चुकी है हालांकि देश में किसी भी मौत की खबर नहीं है लेकिन पैनिक होने से लोग परेशान हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!